कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ उनका फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया। इस मैच में हैदराबाद की ओर से राशिद खान ने शानदार हरफ़नमौला प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को 13 रन से जीत दिलाई । अब 27 मई को खेले जाने वाले फाइनल में सनराइज़र्स हैदराबाद का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स की इस हार के बावजूद टीम के सह- मालिक शाहरुख खान ने ट्वीट कर टीम के प्रदर्शन की तारीफ की है। उन्होंने लिखा है " हालांकि ये अच्छा नहीं हुआ। अब मुझे अपनी फ्लाइट की टिकट रद्द करानी पड़ेगी। पूरी टीम ने अपने साथ-साथ हमें भी गर्व महसूस कराया। हाँ देखो , मैं मुस्करा रहा हूँ। इस मनोरंजन और ढेर सारे गर्व के पलों के लिए शुक्रिया। हम एक बेहतरीन टीम हैं।" इस मैच में शाहरुख खान तो नदारद दिखे , लेकिन टीम की एक और सह - मालिक जूही चावला टीम के इस महत्वपूर्ण मुकाबले के दौरान मौजूद रहीं।'
गौरतलब है कि ईडन गार्डंस पर खेले गए इस क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। कोलकाता के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 174 रन बनाए। केकेआर को जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य मिला लेकिन टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना पाई। महज़ 10 गेंदों में 34* रन की पारी खेलने और 4 ओवर में मात्र 19 रन देकर 3 विकेट चटकाने के लिये राशिद खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।