IPL 2018: फाइनल में शतक लगाने के बाद शेन वॉटसन ने महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग को कहा शुक्रिया

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए आईपीएल के फाइनल में शानदार शतक लगाने के बाद शेन वॉटसन ने पिछला सीजन खराब जाने के बाद भी इस सीजन मौका देने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स फ्रैंचाइजी की तारीफ की। इसके अलावा उन्होंने टीम के कप्तान और कोच स्टीफन फ्लेमिंग का भी शुक्रिया अदा किया। वॉटसन ने फाइनल में नाबाद रहते हुए 117 रन बनाए और उनकी पारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। इस शानदार पारी के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरामनी में शेन वॉटसन ने कहा, "मेरे लिए यह एक खास सीजन था। पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मेरा प्रदर्शन काफी खराब जाने के बाद भी इस सीजन में मौका मिलना शानदार था। एक अहम मैच में टीम के लिए परफॉर्म करके मुझे अच्छा लग रहा है। पहली 10 गेंद खाली खेलने के बाद मैं आउट होने से पहले अपने स्ट्राइक रेट को सुधारना चाहता था। भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की और हम पहले 6 ओवर सावधानी से खेलना चाहते थे। एक बार जब गेंद ने स्विंग करना बंद कर दिया, तो खेलना काफी आसान हो गया। हालांकि इस बीच जो समर्थन मुझे महेंद्र सिंह धोनी, स्टीफन फ्लेमिंग और टॉमी सिमसेक से मिला ,वो शानदार था।" फाइनल मैच में वॉटसन की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी, उन्हें भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा ने काफी परेशान किया। हालांकि एक बार सेट होने के बाद उन्होंने कुछ शानदार शॉट लगाए। वॉटसन को इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद आगे के प्लान के बारे में पूछे जाने पर वॉटसन ने कहा, "मुझे अब अगले कुछ महीनों तक क्रिकेट नहीं खेलनी है, तो मैं आराम करूंगा।" वॉटसन का प्रदर्शन इस पूरे सीजन में काफी शानदार रहा है। उन्होंने 15 मैचों की 15 पारियों में 154.59 की स्ट्राइक रेट से 555 रन बनाए। इसमें दो शतक और दो अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा गेंद के साथ उन्होंने 8 के ऊपर की इकोनमी रेट से 6 विकेट भी हासिल किए।