ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन इस साल आईपीएल में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स की सफलता में उनका काफी अच्छा योगदान रहा है और उन्होंने लगातार टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई है। आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले पहले क्वालीफायर में शेन वॉटसन अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि इस अहम मैच से पहले स्टार ऑलराउंडर ने चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की काफी तारीफ की। Cricket.com.au में छपी रिपोर्ट के अनुसार शेन वॉटसन ने कहा, "मैं काफी खुशकिस्मत हूं कि मुझे चेन्नई के लिए खेलने का मौका मिला। मैंने टीम के लिए ओपनिंग की और जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी की। मेरे हिसाब से धोनी को खेल की शानदार समझ है। मैंने ऐसा कई खिलाडियों के साथ देखा और धोनी भी उसमें टॉप पर ही आते हैं। मैं धोेनी के साथ ज्यादा समय बिताने की कोशिश करता हूं और उनसे सवाल पूछता रहता हूं, ताकि मैं जान सकूं कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है।" चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए शेन वॉटसन ने 438 रन बनाए हैं और साथ ही में उन्होंने गेंद के साथ 6 विकेट भी लिए हैं। इस बीच उन्होंने 2 अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है। इस समय चेन्नई की टीम 30 साल के ऊपर से 8 खिलाडी़ हैं और उनके मुताबिक अनुभवी खिलाड़ी के होने से टीम को काफी फायदा मिलेगा। वॉटसन ने कहा, "टी20 क्रिकेट में अनुभव काफी काम आता है और मुश्किल स्थिति में अनुभव ही टीम को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाता है। चेन्नई सुपरकिंग्स इस बात की उम्मीद कर रही होगी कि आज होने वाले प्ले ऑफ में शेन वॉटसन टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगे और शानदार पारी खेलते हुए सीएसके को फाइनल में लेकर जाएंगे। हालांकि सीएसके अगर इस मैच को हार भी जाती है, तो उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए एक मौका और मिलेगा।