कल रात पुणे में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने अपने आईपीएल करियर का तीसरा शतक लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वॉटसन की शानदार पारी की बदौलत चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 2014 रनों का स्कोर खड़ा किया और अंत में इस मैच को 64 रनों से अपने नाम किया। इस शानदार प्रदर्शन के बाद वॉटसन ने प्रजेंटेशन सेरामनी में कहा, "अपनी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने से मेरा हौसला बढ़ा और मैं अपनी इस पारी से काफी खुश भी हूं।" आपको बता दें कि शेन वॉटसन आईपीएल के पहले सीजन से लेकर साल 2015 तक राजस्थान रॉयल्स का ही हिस्सा रहे थे और यहां तक कि पहले सीजन में जब राजस्थान की टीम ने टूर्नामेंट को जीता था, तो वो टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। हालांकि राजस्थान टीम को 2015 में दो साल का बैन लग गया था, जिसके बाद वो साल तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे थे। इस साल हुई आईपीएल की नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें खरीद लिया था और उनका प्रदर्शऩ भी इस साल काफी शानदार रहा है। हालांकि शेन वॉटसन ने राजस्थान रॉयल्स की तारीफ भी की और कहा कि 2008 में जब वो नेशनल टीम में वापसी के लिए झूझ रहे थे, तो राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीदकर एक मौका दिया। वॉटसन भले ही अब ऑस्ट्रेलिया के नहीं खेलते हैं, लेकिन वो विश्वभर की लीग में जाकर अभी भी टी20 में हिस्सा लेते हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम भी उम्मीद कर रही होगी कि वॉटसन इस बार चेन्नई को टूर्नामेंट में जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाएंगे। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने अबतक खेले 4 मुकाबलों में से तीन जीत के साथ वो अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं और अब उनका अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में कल रात 8 बजे होगा।