शुक्रवार रात दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान में दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली ने कोलकाता को 55 रनों से हरा दिया। दिल्ली द्वारा निर्धारित 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना पाई। इसी दौरान केकेआर के युवा गेंदबाज शिवम मावी के नाम इस आईपीएल सीजन का एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। मावी आईपीएल के 11वें सीज़न में एक ओवर में सर्वाधिक रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। पहली पारी के 20वें ओवर में शिवम ने 29 रन खर्च कर दिए। मावी ने 29 रन देकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज उमेश यादव को पीछे छोड़ दिया है। गौरतलब है कि उमेश यादव राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध मैच में एक ओवर में 27 रन लुटा चुके हैं। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मावी के ओवर को निशाने पर लिया। अय्यर ने मावी के ओवर की पहली दो गेंद पर छक्का जड़ा। तीसरी गेंद पर एक रन लेने के चक्कर में नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े ग्लेन मैक्सवेल रन आउट हो गए। चौथी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने एक और छक्का लगाया। इससे मावी की लाइन-लेंथ और बिगड़ गई तो उन्होंने पांचवी गेंद वाइड फेंक दी , जिस पर एक अतिरिक्त रन भी उनके खाते में जुड़ गया। पांचवी गेंद पर अय्यर ने चौका जड़ा। आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने फिर बॉउंड्री लगाते हुए अपना स्कोर 93 और टीम का स्कोर 219 रन पर पहुंचाया। शिवम मावी अंडर-19 विश्व कप में अपनी तेज़ गेंदबाजी के कारण चर्चा में आए थे। मावी ने मैच के अपने शुरुआती तीन ओवरों में 29 रन देेेकर एक विकेट लिया था। वहीं आखिरी ओवर में 29 रन खर्चकर अपने नाम ये एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज़ करा लिया। इससे पहले इस सीजन में एक ओवर में सर्वाधिक रन देने का रिकॉर्ड उमेश यादव के नाम था। उमेश ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 27 रन दिए थे। वहीं राशिद खान और अमित मिश्रा पंजाब की टीम के खिलाफ एक ओवर में 24-24 रन दे चुके हैं।