IPL 2018: क्या विराट कोहली को आरसीबी की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए

पिछले सीजन की ही तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का प्रदर्शन इस आईपीएल सीजन में भी अच्छा नहीं रहा है। टीम को 11 मैचो में से सिर्फ 4 में जीत मिली है और 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब लगभग खत्म हो गई हैं। हालांकि टीम के कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन जरुर अच्छा रहा है। कुछ मैचों को छोड़कर उन्होंने लगभग सभी मैचो में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में कोहली ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। हालांकि कोहली 6 साल से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन उनकी कप्तानी में आरसीबी की टीम एक सीजन में भी चैंपियन नहीं बन पाई है। 2013 में डेनियल विट्टोरी के बाद कोहली कप्तान बने थे लेकिन अभी तक वो टीम को चैंपियन नहीं बना पाए हैं। हालांकि इस दौरान टीम फाइनल तक जरूर पहुंची है लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली है। टीम में एबी डीविलियर्स, ब्रेंडन मैकलम और कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं फिर भी प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह है आरसीबी की कमजोर गेंदबाजी। गेंदबाजों की वजह से टीम को कई बार हार का सामना करना पड़ा है। वहीं आजकल कई लोगों का मानना है कि कोहली को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए:

youtube-cover