दिल्ली डेयरडेविल्स को कल चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों 13 रनों की करारी हार का सामना करना था। चेन्नई की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार अर्धशतक भी लगाया। हालांकि मैच के दौरान थोड़ा विवाद भी देखने को मिला। मैच की पहली ही गेंद पर शेन वॉटसन के खिलाफ पगबाधा की अपील हुई थी, जिसे नकार दिया था। इसके बाद दिल्ली की टीम ने रेफरल लिया। रिप्ले में साफ तौर पर देखा जा सकता था कि पहले गेंद पैड से लगी है और उसके बाद गेंद बल्ले को लगी, फिर भी थर्ड अंपायर ने नॉट ही दिया। इसके बाद वॉटसन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा औऱ एक शानदार पारी खेली। हालांकि दिल्ली के कप्तान ने मैच हारने के बाद उस फैसले पर नाराजगी भी जताई। उन्होंने हार को लेकर कहा, "हमने कुछ ज्यादा ही रन दे दिए थे। हालांकि मैं वॉटसन की विकेट के बारे में बात करना चाहूंगा। हमारी पूरी टीम को लगा था कि वो आउट है, लेकिन वो फैसला हमारे खिलाफ गया और निश्चित ही उसका असर मैच के परिणाम पर भी पड़ा।" वॉटसन ने इस मैच में 40 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली थी, लेकिन अगर वो फैसला उनके पक्ष में जाता, तो शायद चेन्नई की टीम इतना बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाती। इस बात को भी ध्यान में रखना होगा कि दिल्ली इस मैच को सिर्फ 13 रनों से ही हारी है। दिल्ली की टीम की यह 8 मैचों में छठी हार थी और अगर उन्हें प्ले ऑफ में जगह बनानी है, तो उन्हें बाकी बचे सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। अपनी टीम की टूर्नामेंट में बची हुई उम्मीद को लेकर अय्यर ने कहा, "इस मैच में हम काफी करीब आए, लेकिन हमें अगले मैच में सकारात्मक सोच के साथ जानी होगा। हमें सभी के सभी 6 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। हम जो गलतियां कर रहे हैं, उनको सुधारते हुए अगरे मैच में उतरना चाहेंगे।" दिल्ली की टीम का अगला मैच कल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान फिरोज शाह कोटला में होगा। दिल्ली की अगर उस मैच को हार जाती है, तो प्ले ऑफ में जगह बनानी की उम्मीद भी लगभग खत्म हो जाएगी।