आईपीएल के 11वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद एकमात्र ऐसी टीम रही है, जिसकी गेंदबाजी ने मैच दर मैच सबको काफी प्रभावित किया है।हैदराबाद की टीम अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर ही इस समय 8 मैचों में 6 जीत के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर है। पिछले तीन मैचों में हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार तरीके से मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स को लक्ष्य का पीछा करने से रोका। सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31, किंग्स इलेवन पंजाब को 13 और कल राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से मात दी थी। कल के मैच में हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शऩ करने वाले सिद्धार्थ कौल ने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रैंस में टीम की अच्छी गेंदबाजी का श्रेय सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को दिया। कौल ने कहा, "भुवी हमेशा हम सबकी मदद करते हैं। फिर चाहे वो नेट्स में हों, या मैच के दौरान। टीम में एक अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज होने से फायदा होता ही है। उनकी सलाह से हर एक गेंदबाद को काफी फायदा होता है।" पिछले तीन मैचों से भुवनेश्वर कुमार एक भी मैच नहीं खेले हैं और उनकी गैरमौजूदगी में हैदराबाद की तरफ से सिद्धरार्थ कौल, संदीप शर्मा, राशिद खान और शाकिब अल हसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार विकेट चटकाए हैं। इस बीच टीम के गेंदबाजों की इकोनोमी रेट भी काफी कम रहा है। कौल ने इसके अलावा कहा, "हमारी टीम के गेंदबाजोें को अपना किरदार अच्छे से पता है और वो सही समय में चल भी रहे हैं। हम जो अभ्यास कर रहे हैं, उसे मैदान में भी दोहराने में भी कामयाब हो रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद का अगला मैच 5 मई को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर होगा। हालांकि जरूर सनराइजर्स की गेंदबाजी शानदार रही है, लेकिन टीम मैनेजमेंट इस बात की उम्मीद कर रहे होंगे कि टीम के बल्लेबाज भी जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए अपने गेंदबाजों का साथ निभाएं।