हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2018 के 36वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हराकर अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है। दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली डेयरडेविल्स की 10 मैचों में यह सातवीं हार है और टॉप चार में उनके पहुंचने का सपना लगभग समाप्त हो गया। अपना 100वां टी20 मैच खेल रहे राशिद खान (2/23) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और दूसरे ही ओवर में ग्लेन मैक्सवेल (2) के आउट होने के बाद पृथ्वी शॉ ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिये 86 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। पृथ्वी शॉ ने 36 गेंदों में 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और 10 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर 95/1 था। हालाँकि 11वें ओवर में पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने जबरदस्त वापसी की और आखिरी 10 ओवर में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम चार विकेट के नुकसान पर सिर्फ 68 रन बना सकी। श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में 44, ऋषभ पंत ने 18 और विजय शंकर ने 13 गेंदों में 23 रनों की तेज़ पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से राशिद खान ने सिर्फ 23 रन देकर दो विकेट लिए। उनके अलावा सिद्धार्थ कॉल को एक सफलता हाथ लगी और दिल्ली डेयरडेविल्स के दो बल्लेबाज रन आउट हुए। लक्ष्य के जवाब में एलेक्स हेल्स (31 गेंद 45) और शिखर धवन (30 गेंद 33) ने पहले विकेट के लिए 9 ओवर में 76 रन जोड़े और टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। पावरप्ले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 61 रन बनाये और उन्हें ऐसी ही शुरुआत की जरूरत थी। हालाँकि अमित मिश्रा ने हेल्स और धवन को जल्दी-जल्दी आउट करके दिल्ली की मैच में वापसी करवाने की कोशिश की। घरेलू टीम ने 14वें ओवर में अपने 100 रन पूरे किये और आखिरी 5 ओवर में उन्हें जीत के लिए 49 रनों की जरूरत थी। केन विलियमसन ने मनीष पांडे (21) के साथ तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े, लेकिन 18वें ओवर में मनीष के आउट होने से सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा। आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 28 रनों की जरूरत थी और युसूफ पठान ने 12 गेंदों में 27 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। कप्तान केन विलियमसन 32 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से अमित मिश्रा ने दो और लियम प्लंकेट ने एक विकेट लिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: दिल्ली डेयरडेविल्स: 163/5 (पृथ्वी शॉ 65, राशिद खान 2/23) सनराइजर्स हैदराबाद: 164/3 (एलेक्स हेल्स 45, अमित मिश्रा 2/19)