दिल्ली में खेले गए आईपीएल 2018 के 42वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 9 विकेट से हराकर प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत के धुआंधार शतक की बदौलत 187/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ एक विकेट खोकर 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। 11वें मैच में आठवीं हार के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम प्ले-ऑफ की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो गई है। शिखर धवन को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। 10 ओवर तक सिर्फ 52 रन बने थे और तीन विकेट गिर चुके थे। पृथ्वी शॉ 9, जेसन रॉय 11 और श्रेयस अय्यर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। हालाँकि इसके बाद दिल्ली डेयरडेविल्स ने आखिरी 10 ओवर में 135 रन बना डाले और इसके लिए जिम्मेदार थे ऋषभ पंत, जिन्होंने सिर्फ 63 गेंदों में 15 चौके और 7 छक्के की मदद से 128 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली। पन्त की पारी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर 187/5 तक पहुंच गया, जो एक समय 130 के ऊपर जाता नहीं दिख रहा था। पंत ने हर्षल पटेल (24) के साथ चौथे विकेट के लिए 55 और ग्लेन मैक्सवेल (9) के साथ पांचवें विकेट के लिए 63 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई। ऋषभ पंत ने भुवनेश्वर कुमार के आखिरी ओवर में तीन लगातार छक्के सहित 26 रन जड़े। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से शाकिब अल हसन ने दो और भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिया, लेकिन शाकिब और संदीप शर्मा के अलावा सभी गेंदबाज बेहद महंगे साबित हुए। लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद को एलेक्स हेल्स (14) के रूप में पहला झटका दूसरे ही ओवर में लग गया, लेकिन इसके बाद शिखर धवन ने कप्तान केन विलियमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 176 रनों की जबरदस्त अविजित साझेदारी निभाई और सनराइजर्स हैदराबाद ने 19वें ओवर में 7 गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली। शिखर धवन ने 50 गेंदों में 92 (9 चौके, 4 छक्के) और केन विलियमसन ने 53 गेंदों में 83 (8 चौके और 2 छक्के) की बेहतरीन पारियां खेली और टीम को प्ले-ऑफ में पहुंचा दिया। सनराइजर्स ने 11वें ओवर में 100 और 15वें ओवर में 150 का आंकड़ा पार किया था। दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाज बुरी तरह असफल रहे और सनराइजर्स हैदराबाद ने इसका भरपूर फायदा उठाकर जीत हासिल की। हर्षल पटेल ही सिर्फ एक विकेट ले सके। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: दिल्ली डेयरडेविल्स: 187/5 (ऋषभ पंत 128*, शाकिब अल हसन 2/27) सनराइजर्स हैदराबाद: 191/1 (शिखर धवन 92*, केन विलियमसन 83*)