कोलकाता में खेले गए आईपीएल 2018 के दूसरे क्वालीफ़ायर में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 13 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स 161/9 का स्कोर ही बना सकी। 27 मई को फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। राशिद खान (10 गेंद 34*, 3 विकेट) को उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी और संदीप शर्मा की जगह दीपक हूडा, ऋद्धिमान साहा और खलील अहमद को टीम में शामिल किया, वहीं केकेआर ने जेवन सियर्ल्स की जगह शिवम मावी को टीम में जगह दी। शिखर धवन (34) और ऋद्धिमान साहा (35) ने टीम को 56 रनों की अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में धवन और केन विलियमसन (3) को आउट करके सनराइजर्स को बड़ा झटका दिया। 10 ओवर के बाद स्कोर 79/2 था, लेकिन 11वें ओवर में साहा आउट हो गए। इसके बाद हैदराबाद की टीम को लगातार झटके लगते रहे और 16वें ओवर में शाकिब अल हसन (28), 17वें ओवर में दीपक हूडा (19), 18वें ओवर में कार्लोस ब्रैथवेट (8) और 19वें ओवर में युसूफ पठान (3) आउट हो गए। हालाँकि राशिद खान के इरादे कुछ और थे और उन्होंने सिर्फ 10 गेंदों में 34 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को 174/7 के स्कोर तक पहुंचा दिया। प्रसिद्ध कृष्णा ने आखिरी ओवर में 24 रन दिए। केकेआर की तरफ से कुलदीप यादव ने दो और पियूष चावला, सुनील नारेन एवं शिवम मावी ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में सुनील नारेन (26) ने क्रिस लिन के साथ टीम को 40 रनों की धुआंधार शुरुआत दिलाई, लेकिन चौथे ओवर में नारेन को सिद्धार्थ कॉल ने आउट कर दिया। इसके बाद क्रिस लिन ने नितीश राणा (22) के नौवें ओवर में रन आउट होने से पहले उनके साथ दूसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े। 10 ओवर तक केकेआर ने 93/2 का स्कोर बना लिया था और आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए 82 रनों की जरूरत थी, लेकिन 11वें ओवर की पहली गेंद पर राशिद खान ने रॉबिन उथप्पा (2) को आउट करके केकेआर को तीसरा झटका दिया। इसके बाद 12वें ओवर में दिनेश कार्तिक (8) और 13वें ओवर में क्रिस लिन (48) भी आउट हो गए और केकेआर की पारी मुश्किल में दिख रही थी। 15वें ओवर में राशिद खान ने आंद्रे रसेल (3) को भी आउट कर दिया और 15 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 118/6 था और आखिरी 30 गेंदों में जीत के लिए 57 रनों की जरूरत थी। शुबमन गिल ने 20 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली, लेकिन केकेआर की टीम 20 ओवर में 161 रन ही बना सकी। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से राशिद खान ने तीन, सिद्धार्थ कॉल एवं कार्लोस ब्रैथवेट ने दो-दो और शाकिब अल हसन ने एक विकेट लिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: सनराइजर्स हैदराबाद: 174/7 (ऋद्धिमान साहा 35, राशिद खान 34*, कुलदीप यादव 2/29) कोलकाता नाइटराइडर्स: 161/9 (क्रिस लिन 48, राशिद खान 3/19)