मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 के 23वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज़ की। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन बनाये और जवाब में मुंबई इंडियंस सिर्फ 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मुंबई इंडियंस की यह 6 मैचों में पांचवीं हार है और साथ ही उन्होंने अपने सबसे कम स्कोर का भी रिकॉर्ड बराबर किया। राशिद खान ने चार ओवर में सिर्फ 11 रन देकर दो विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी आज बुरी तरह फ्लॉप हो गई। चोट के बाद टीम में लौटे शिखर धवन दूसरे ही ओवर में मिचेल मैक्लेनेघन की गेंद पर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए और उसी ओवर में ऋद्धिमान साहा भी खाता खोले बिना चलते बने। पांचवें ओवर में मनीष पांडे 16 और छठे ओवर में शाकिब अल हसन दो रन बनाकर आउट हो गए और पावरप्ले के बाद स्कोर 51/4 था। इस खराब शुरुआत से सनराइजर्स की टीम उबर नहीं सकी और 18.4 ओवर में सिर्फ 118 रन बनाकर ढेर हो गई। युसूफ पठान और कप्तान केन विलियमसन ने 29-29 रनों का योगदान दिया। मुंबई इंडियंस की तरफ से मयंक मार्कंडेय ने 15 रन देकर, हार्दिक पांड्या ने 20 रन देकर और मिचेल मैक्लेनेघन ने 22 रन देकर दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मुस्ताफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी खराब रही और पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 22/3 था। एविन लेविस 5, इशान किशन 0 और कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन में थे। यहाँ से सूर्यकुमार यादव और क्रुणाल पांड्या ने टीम को संभाला और 10 ओवर तक स्कोर 52/3 पहुंच गया था। आखिरी 10 ओवर में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 67 रनों की जरूरत थी। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 40 रन जोड़े, लेकिन 12वें ओवर में क्रुणाल 24 रन बनाकर और 14वें ओवर में किरोन पोलार्ड 9 रन बनाकर आउट हो गए। मुंबई का स्कोर 14 ओवर के बाद 75/5 हो गया था और टीम मुश्किल में थी। 15वें ओवर में सूर्यकुमार यादव भी 34 रन बनाकर आउट हुए और आखिरी 30 गेंदों में घरेलू टीम को 42 रन बनाने की जरूरत थी और सिर्फ चार विकेट हाथ में थे। हालाँकि विकेट गिरने का सिलसिला रुक नहीं रहा था और 16वें ओवर में मिचेल मैक्लेनेघन भी खाता खोले बिना आउट हो गए। इसी ओवर में मयंक मार्कंडेय भी एक रन बनाकर आउट हो गए और 80/8 के स्कोर के साथ मुंबई की हार लगभग निश्चित दिख रही थी। 18वें ओवर में हार्दिक पांड्या भी 19 गेंद में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए और उसके बाद 19वें ओवर में मुंबई इंडियंस सिर्फ 87 के स्कोर पर ढेर हो गई। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सिद्धार्थ कॉल ने तीन, राशिद खान एवं बेसिल थम्पी ने दो-दो और संदीप शर्मा, मोहम्मद नबी और शाकिब अल हसन ने एक-एक विकेट लिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहली बार वानखेड़े में मुंबई इंडियंस को हराया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: सनराइजर्स हैदराबाद: 118 (केन विलियमसन 29, युसूफ पठान 29, मयंक मार्कंडेय 2/15) मुंबई इंडियंस: 87 (सूर्यकुमार यादव 34, सिद्धार्थ कॉल 3/23, बेसिल थम्पी 2/4, राशिद खान 2/11)