IPL 2018: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच होने वाले मैच का प्रीव्यू और संभावित एकादश

आईपीएल के 11वें सीजन के 36वें मैच में आज सामना होगा सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच। यह दोनों ही टीमें इस मैच में अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है। हालांकि अंक तालिका में दोनों ही टीमों के प्रदर्शन में काफी अंतर रहा है। हैदराबाद की टीम 8 मैचों में जहां 6 जीत के साथ पहले स्थान पर है, तो दिल्ली की टीम 9 मैचों में 3 जीत के साथ 7वें नंबर पर है। यह मैच हैदराबाद में रात 8 बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अबतक हैदराबाद की गेंदबाजों का जलवा रहा है, पिछले तीन मैचों में उनकी टीम ने शानदार तरीके से अपने स्कोर का बचाव किया है और कोई भी टीम उनके खिलाफ हावी नहीं हो पा रही है। हालांकि सनराइजर्स की बल्लेबाजी ने टीम को जरूर निराश किया है। लगातार टीम के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे हैं, लेकिन टीम को उम्मीद होगी कि उनके बल्लेबाज जल्द जिम्मेदारी उठाते हुए अच्छा प्रदर्शन करें। हैदराबाद की गेंदबाजी को इस मैच में और मजबूती मिलेगी, क्योंकि टीम के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी चोट के बाद वापसी कर सकेत हैं। दूसरी तरफ दिल्ली डेयरडेविल्स का एक टीम के तौर पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। हालांकि श्रेयस अय्यर ने जबसे टीम का कमान संभाली है, तो टीम के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला है। पृथ्वी शॉ, अय्यर और ऋषभ पंत की फॉर्म दिल्ली के लिए अच्छी खबर रही है, तो गेंद के साथ ट्रेंट बोल्ट ने भी अच्छा काम किया है। दिल्ली को अगर प्ले ऑफ में जगह बनानी है, तो उन्हें हर मैच में जीत हासिल करनी होगी, तो वो बिल्कुल भी आराम नहीं कर सकते और उन्हें हर मैच में अच्छा करना ही होगा। दिल्ली को उम्मीद होगी कि ग्लेन मैक्सवेल भी फॉर्म में आ जाए, उससे टीम को काफी मजबूती मिलेगी। इन दोनोें टीमोें के बीच 10 मैच हुए हैं, जिसमें 6 में जीत हैदराबाद को मिली है, तो 4 में दिल्ली की टीम ने जीत दर्ज की है। इस मैच में भी सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी होगा। सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स की संभावित एकादश सनराइजर्स हैदराबाद: शिखर धवन, एलेक्स हेल्स, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडेय, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, ऋद्धिमान साहा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार/संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल और बेसिल थंपी दिल्ली डेयरडेविल्स: पृथ्वी शॉ, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट, लियाम प्लंकेट, आवेश खान और शाहबाज नदीम

Edited by Staff Editor