IPL 2018: बीसीसीआई ने सनराइजर्स हैदराबाद से भुवनेश्वर कुमार को आराम देने के लिए आग्रह किया था- रिपोर्ट्स

आईपीएल के 11वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को चार मैचों में टीम से बाहर बैठना पड़ा था। वापसी करने के बाद भुवी ने खुद इस बात को माना था कि वो चोटिल नहीं थे और सावधानी के तौर पर नहीं खेल रहे थे। हालांकि टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार भुवनेश्वर कुमार को थकावट से बचाने के लिए आराम दिया गया था। इस सीजन के शुरू होने से पहले यह रिपोर्ट सामने आई थी कि बीसीसीआई ने टीम फ्रैंचाइजी से भारतीय गेंदबाजों के वर्कलोड को लेकर भी बात की थी। अब ऐसा लग रहा है कि फ्रैंचाइजी ने भुवनेश्वर कुमार को ने खिलाकर उसी प्लान पर काम किया है। सनराइजर्स हैदराबाद के अभी 4 लीग मैच बाकी है और टीम ने लगभग प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है, तो हो सकता है कि बड़े मैचों से पहले हैदराबाद की टीम अपने मुख्य तेज़ गेंदबाज को आराम दे सकती है। बीसीसीआई अब अपने खिलाडियों के वर्क लोड पर खासा ध्यान दे रही है, यह ही वजह थी कि चयनकर्ता ने निदाहस ट्रॉफी के लिए अपने अहम खिलाडियों को आराम दे दिया था। इसी के तहत रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को पिछले साल के बाद से लिमिटेड ओवर टीम से आराम दे दिया था। हालांकि इसके बाद युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव द्वारा इस मौके का फायदा उठाने के बाद जडेजा और अश्विन की टीम से छुट्टी हो गई। अभी के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के लिए आने वाला सीजन काफी अहम होने वाला है, क्योंकि यह तीनों खिलाड़ी टेस्ट, वनडे और टी20 सभी फॉर्मेट में खेलते हैं। भारतीय टीम का सीजन अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के बाद ही खत्म होगा। इस बीच बीसीसीआई की पूरी कोशिश होगी कि वो अपने अहम खिलाडियों को अहम सीरीज से पहले फिट रख पाए और इस वजह से यह उनको देखना होगा कि वो अपने खिलाडियों का भार किस तरह से कम करती है।

Edited by Staff Editor