रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूर्व तेज़ गेंदबाज़ भी इस फ़ेहरिस्त में शामिल है
Advertisement
पिछले कई आईपीएल सीज़न में कई खिलाड़ी अपनी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। इस साल भी कहानी कुछ ऐसी ही रही। इस सीज़न में चोटिल खिलाड़ियों की जगह नए चेहरे को टीम में शामिल किया गया है। कई टीम का संतुलन चोटिल खिलाड़ियों की वजह से बिगड़ गया है, ऐसे में नए खिलाड़ी उनकी जगह ले रहे हैं। हम यहां ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो चोटिल खिलाड़ियों की जगह आईपीएल टीम में शामिल हुए हैं और धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
ईश सोढ़ी (राजस्थान रॉयल्स)
कीवी टीम के ये स्टार खिलाड़ी फ़िलहाल टी-20 के सबसे टॉप रैंक के गेंदबाज़ों में से एक हैं। ईश सोढ़ी पहली बार तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने 2016 के आईसीसी वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट में नागपुर में भारत के ख़िलाफ़ 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। सोढ़ी ने इससे पहले एक भी आईपीएल टूर्नामेंट नहीं खेला है, लेकिन वो न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से 26 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शामिल हुए हैं, इस दौरान उन्होंने 7.43 की इकॉनमी रेट से 36 विकेट हासिल किए हैं।
सोढ़ी ने बिग बैश लीग 2016-17 में एडिलेड स्ट्राइकर्स के सदस्य थे। टॉप गेंदबाज़ होने के बावजूद इस साल की आईपीएल नीलामी में वो नहीं ख़रीदे जा सके, हांलाकि उनकी बेस प्राइस महज़ 50 लाख रुपये थी। फिर किस्मत ने ऐसी पलटी खाई कि उन्हें राजस्थान रॉयल्स टीम में चोटिल अफ़ग़ान गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान की जगह शामिल किया गया। सोढ़ी को फ़िलहाल आईपीएल में डेब्यू का इंतज़ार है, जो शायद जल्द ही पूरा हो जाएगा।
राजस्थान टीम में श्रेयष गोपाल और कृष्णप्पा गौथम जैसे शानदार स्पिन गेंदबाज़ मौजूद हैं और वो टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन उनका खेलना थोड़ा मुश्किल हो रहा है, लेकिन सोढ़ी जैसे खिलाड़ी को ज़्यादा दिन तक नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। सोढ़ी राजस्थान टीम की किस्मत बदलने का दम-खम रखते हैं।