डेविड विली (चेन्नई सुपर किंग्स)
इस आईपीएल सीज़न की शुरुआत में चेन्नई टीम के खिलाड़ी केदार जाधव को ग्रेड 2 में शामिल किया गया था, लेकिन हैम्सट्रिंग में चोट की वजह से वो पूरे सीज़न से बाहर हो गए। इंग्लैंड के हरफ़नमौला खिलाड़ी डेविड विली को चेन्नई सुपरकिंगस में जाधव की जगह शामिल किया गया है। विली घरेलू सर्किट में यॉर्कशायर की तरफ़ से खेलते हैं। इग्लैंड की टीम में रहते हुए उन्होंने 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिस्में 119 रन बनाए और 24 विकेट हासिल किए हैं। हांलाकि वो अब तक एक भी आईपीएल मैच नहीं खेल पाए हैं। वो बेहद मंझे हुए बल्लेबाज़ हैं और टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकते हैं चाहे उन्हें किसी भी क्रम में बैटिंग करने के लिए भेजा जाए। वो डेथ ओवर में काफ़ी प्रभावशाली हैं और विपक्षी बल्लेबाज़ों के नाक में दम कर सकते हैं। अगर पहले मैच को छोड़ दें तो ऐसा देखा जा रहा है कि तेज़ गेंदबाज़ी में सुपरकिंग्स घरेलू खिलाड़ियों पर ज़्यादा भरोसा कर रहे हैं। अगर विली को मौका मिली तो चेन्नई टीम के प्रदर्शन में 4 चांद लग सकते हैं।