IPL 2018: 3 खिलाड़ी जो चोटिल क्रिकेटर की जगह टीम में आए हैं और जलवा बिखेरने के लिए हैं तैयार

एडम मिल्ने (मुंबई इंडियंस)

न्यूज़ीलैंड टीम के पेस गेंदबाज़ एडम मिल्ने को ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस की जगह मुंबई इंडियंस टीम में शामिल किया गया है। कमिंस को प्रोटियाज़ टीम के खिलाफ़ सीरीज़ के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान पीठ में चोट लग गई थी। यही वजह है कि वो आईपीएल 2018 सीज़न से बाहर हो गए। इस साल की आईपीएल नीलामी में एडम मिलने की बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखी गई थी। वो 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से गेंद फेंक सकते हैं। उन्हें कमिंस का सबसे सटीक विकल्प माना जा रहा है। उन्होंने कीवी टीम की तरफ़ से 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 7.38 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट हासिल किए हैं। वो साल 2016 और 2017 के आईपीएल सीज़न में आरसीबी टीम के सदस्य थे। वो अब मुंबई टीम में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लेखक- अश्वन राव अनुवादक – शारिक़ुल होदा

Edited by Staff Editor