IPL 2018: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के दौरान बने कुछ रोचक आंकड़े

आईपीएल में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 46 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के 94 रनों की शानदार कप्तानी पारी की बदौलत 213/5 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में विराट कोहली के बेहतरीन 92 रनों के बावजूद आरसीबी 167/8 का स्कोर ही बना सकी। मुंबई की 4 मैचो में ये पहली जीत थी, जबकि आरसीबी को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान कुछ बेहद ही रोचक आंकड़े बने, आइए डालते हैं उन पर एक नजर: 1. आईपीएल इतिहास में सूर्यकुमार यादव ऐसे पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं जो मैच की पहली ही गेंद पर आउट हुए हो। 2. आईपीएल में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी कप्तान ने 92 रनों की पारी खेली हो और फिर भी टीम को हार का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले मुरली विजय ने साल 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करते हुए आरसीबी के खिलाफ 89 रन बनाए थे और टीम को हार मिली थी। 3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 92 रनों की पारी खेली और इसी के साथ आईपीएल इतिहास में कोहली ऐसे दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने नाबाद इतना बड़ा स्कोर बनाया हो और टीम नहीं जीत पाई। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के नमन ओझा ने चेन्नई के खिलाफ नाबाद 94 रन बनाए थे। 4. टी20 के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब दोनों टीमों के कप्तानों ने 90 या इससे ज्यादा रन बनाए। मैच में रोहित शर्मा ने जहां 94 रन बनाए, वहीं विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 92 बनाए। 5. टी20 में रोहित शर्मा ने वानखेड़े में सबसे बड़ा निजी स्कोर बना दिया है। 6.आईपीएल में रोहित शर्मा अब छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। वो 179 छक्के लगा चुके हैं। क्रिस गेल (269 छक्के) के साथ पहले नंबर पर हैं। 7.मुंबई इंडियन्स आईपीएल में ऐसी दूसरी टीम बन गई, जिसने पहले ही ओवर में अपने दो विकेट गंवा दिए। इससे पहले चेन्नई ने साल 2011 में पंजाब के खिलाफ शुरुआती ओवर की दो गेंदों पर दो विकेट खो दिए थे। 8. जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियन्स के लिए 50 विकेट हासिल करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल में उनका यह 51वां मैच था। 9.मुंबई इंडियन्स ने 4 मैचों में अपनी पहली जीत वानखेड़े में हासिल की है। आईपीएल में मुबंई की यह जीत बेंगलुरु के खिलाफ लगातार पांचवीं जीत भी है। इससे पहले 2017 के आईपीएल सीजन में भी मुंबई इंडियंस की टीम आरसीबी पर भारी पड़ी थी। मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा कहा, "पिछले कुछ मैच में हम एक ही डिपार्टमेंट में अच्छा काम कर रहे थे, लेकिन इस मैच में हमने बल्ले और गेंद दोनों के साथ अच्छा काम किया है। हालांकि हम पहली तीन हार के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे थे। इस मैच में हमने लंबी साझेदारी की, साथ ही में अपने प्लान के मुताबिक खेले। एविन लेविस की पारी के कारण मुझे विकेट पर समय बिताने का मौका मिला। नई गेंद के साथ हमें विकेट मिले, जिसने हमें मैच जीतने में मदद की।"

गौरतलब है मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। उनसे टीम को काफी उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने निराश किया। वहीं सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक भी कुछ खास नहीं कर पाए। इसलिए पूरी जिम्मेदारी कप्तान कोहली के कंधों पर आ गई और वो रन रेट को नहीं बढ़ा सके। अगर आरसीबी को आगे के मैचो में जीत हासिल करनी है तो एबी डीविलियर्स का फॉर्म में आना बेहद ही जरुरी है। अगला मैच आरसीबी का दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ है।
Edited by Staff Editor