IPL 2018: सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज राशिद खान से जुड़े कुछ रोचक आंकड़े

कल दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का 42वां मुकाबला खेला गया। टूर्नामेंट में प्ले ऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स को ये मुकाबला जीतना बहुत जरूरी था। दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद युवा ऋषभ पन्त ने नाबाद शतक ठोककर टीम को 187 रन के सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया। पन्त ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया। हालांकि धवन और केन विलियमसन ने 92* और 83* रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम के 11 मुकाबलों में 18 अंक हो गए हैं। वो अंक तालिका में भी शीर्ष पर बने हुए हैं। हैदराबाद के अब तक के सफर में टीम के गेंदबाज सिद्धार्थ कौल और राशिद खान का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। दोनों ही गेंदबाजों ने 11 मैचों में 13- 13 विकेट लिए हैं। राशिद खान के इस वर्ष के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो राशिद खान ने 264 गेंदों में 7.29 की इकोनॉमी के साथ 321 रन खर्च किये हैं और 24.69 के औसत से 13 विकेट निकाले हैं। हालांकि गौर करने लायक बात है कि राशिद खान को बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने संघर्ष करते हुए देखा गया है। उन्होंने दाएं हाथ के बल्लेबाजों को 34 ओवर में गेंदबाजी की है और 11 विकेट निकाले हैं वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाजों को उन्होंने 10 ओवर फेंककर भी महज़ 2 विकेट उनके हाथ आए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज उनकी गेंदों पर 9 छक्के भी जड़ चुके हैं। राशिद खान भले ही दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए खौफनाक रहे हों मगर दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर उनकी गेंदों पर खूब रन जोड़ चुके हैं । अय्यर ने राशिद खान की 29 गेंदों का सामना किया है जिसमें उन्होंने 48 रन बनाए हैं, साथ ही राशिद खान उन्हें आउट करने में नाकाम रहे हैं।

Edited by Staff Editor