कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2018 के 10वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 5 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज़ की। केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 138/8 का स्कोर ही बना सकी थी, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बिली स्टैनलेक को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। टीम में लौटे भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 26 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा बिली स्टैनलेक और शाकिब अल हसन ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 21-21 रन देकर दो विकेट लिए। सिद्धार्थ कॉल महंगे साबित हुए और 37 रन देकर एक विकेट लिया। कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से क्रिस लिन ने 49 और कप्तान दिनेश कार्तिक ने 29 रनों का योगदान दिया और केकेआर का स्कोर 20 ओवर के बाद 138/8 था। इन दोनों के अलावा सिर्फ नितीश राणा (18) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले में 46 रन बना लिए थे, लेकिन उनके दो विकेट भी गिर चुके थे। ऋद्धिमान साहा 24 और शिखर धवन 7 रन बनाकर आउट हुए। नौवें ओवर में मनीष पांडे भी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए और यहाँ केकेआर का पलड़ा भारी दिख रहा था। 10 ओवर के बाद स्कोर 62/3 था और आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए एसआरएच को 77 रनों की जरूरत थी, लेकिन कप्तान केन विलियमसन ने अनुभवी शाकिब अल हसन के साथ चौथे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को जीत के करीब के गए। 16वें ओवर में शाकिब अल हसन 27 रन बनाकर आउट हो गए। 18वें ओवर में केन विलियमसन भी 50 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन दीपक हूडा (5*) ने युसूफ पठान (17) के साथ मिलकर टीम को 6 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। केकेआर की तरफ से सुनील नारेन ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए और उनके अलावा मिचेल जॉनसन, कुलदीप यादव एवं पियूष चावला को एक-एक सफलता हाथ लगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: कोलकाता नाइटराइडर्स: 138/8 (क्रिस लिन 49, भुवनेश्वर कुमार 3/26) सनराइजर्स हैदराबाद: 139/5 (केन विलियमसन 50, सुनील नारेन 2/17)