आईपीएल 2018 के सातवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज़ की। हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी गेंद पर 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई इंडियंस की इस सीजन की यह दो मैचों में लगातार दूसरी हार है। राशिद खान को चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर एक विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया और पावरप्ले में 9 के रन रेट से रन बनाने के बावजूद तीन झटके लगने के कारण मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। रोहित शर्मा 11, इशान किशन 9 और एविन लेविस 29 रन बनाकर आउट हुए। नौवें ओवर में क्रुणाल पांड्या भी 15 रन बनाकर चलते बने। किरोन पोलार्ड ने सूर्यकुमार यादव के साथ टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 15वें ओवर में पोलार्ड (28) भी आउट हो गए। सूर्यकुमार ने धीमे लेकिन उपयोगी 28 रन बनाये और इसकी बदौलत मुंबई इंडियंस की टीम 147/8 के स्कोर तक पहुंची। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सिद्धार्थ कॉल, संदीप शर्मा और बिली स्टैनलेक ने दो-दो और राशिद खान एवं शाकिब अल हसन ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में शिखर धवन (45) और ऋद्धिमान साहा (22) ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़कर टीम को तेज़ शुरुआत दी। हालाँकि मयंक मार्कंडेय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर चार विकेट लिए और मुंबई को मैच में वापसी करने का मौका दिया। केन विलियमसन 6, मनीष पांडे 11 और शाकिब अल हसन 12 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन लक्ष्य कम होने का फायदा हैदराबाद को मिला और 13 ओवर में 107/5 के स्कोर के बावजूद टीम ने गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। 18वें ओवर में बुमराह ने युसूफ पठान (14) और राशिद खान (0) को दो लगातार गेंद में आउट करके हैदराबाद को दोहरा झटका दिया। 19वें ओवर में मुस्ताफिजुर ने सिद्धार्थ कॉल (0) और संदीप शर्मा (0) को भी आउट किया और आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत थी। दीपक हूडा ने 25 गेंदों में 32 रनों की शानदार पारी खेली और हैदराबाद की तरफ से आखिरी गेंद पर बिली स्टैनलेक ने चौका लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिला दी। मुंबई इंडियंस की तरफ से मयंक मार्कंडेय के अलावा जसप्रीत बुमराह और मुस्ताफिजुर रहमान ने दो विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: मुंबई इंडियंस: 147/8 (एविन लेविस 29, संदीप शर्मा 2/25, सिद्धार्थ कॉल 2/29) सनराइजर्स हैदराबाद: 151/9 (शिखर धवन 45, मयंक मार्कंडेय 4/23)