आईपीएल में दो साल बाद वापसी करने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 9 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम ने 15.5 ओवर में 1 विकेट खोकर जरुरी रन हासिल करते हुए जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट महज 4 रन बनाकर रनआउट हो गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। रहाणे (13) के आउट होने के बाद के बाद राजस्थान के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते रहे। बेन स्टोक्स 5 और राहुल त्रिपाठी 17 रन ही बना पाए। राजस्थान के लिए संजू सैमसन (49) सर्वाधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाज रहे लेकिन दुर्भाग्य से अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। हैदराबाद के गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए रॉयल्स की पूरी टीम को 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रनों पर रोक दिया। शाकिब अल हसन और सिद्धार्थ कौल ने 2-2 सफलताएं अर्जित की। उनके अलावा स्टैंनलैक, भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान ने 1-1 विकेट चटकाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को जयदेव उनादकट ने महज 6 रन के निजी स्कोर पर झटका दिया। रिद्धिमान साहा को उन्होंने 5 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। इसके बाद शिखर धवन और केन विलियमसन ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया और मैच को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। धवन ने अर्धशतक जमाया, अपनी पारी के दौरान उन्होंने 57 गेंदों पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 77 रन बनाए। केन विलियमसन 36 रन बनाकर नाबाद लौटे। हैदराबाद ने सोलहवें ओवर की पांचवीं गेंद पर 127 रन बनाए। संक्षिप्त स्कोर राजस्थान रॉयल्स: 125/9 (संजू सैमसन 49, सिद्धार्थ कौल 17/2) सनराइजर्स हैदराबाद: 127/1 (शिखर धवन 77*, विलियमसन 36* उनादकट 28/1)