IPL 2018: सनराइजर्स हैदराबाद टीम की पूरी जानकारी

Enter caption

आईपीएल 2018 के लिए हुई नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने कुल मिलाकर 23 खिलाड़ियों को खरीदा और इसके अलावा उन्होंने कप्तान डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार को रिटेन किया था। नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे रहे, जिन्हें 11 करोड़ में खरीदा गया। साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी में राईट टू मैच का प्रयोग करते हुए राशिद खान (9 करोड़), शिखर धवन (5.2 करोड़) और दीपक हूडा (3.6 करोड़) को फिर से अपनी टीम में शामिल किया। ऋद्धिमान सहा को 5 करोड़ में खरीदकर एसआरएच ने हैरान किया।

Ad

सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी में कुल मिलाकर 79.35 करोड़ रूपये खर्च किये, जिसमें रिटेन किये गये खिलाड़ियों को दी गई रकम भी शामिल है। सनराइजर्स ने 25 में 8 विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, वहीं 17 भारतीय खिलाड़ियों में से 11 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम इस प्रकार है:

डेविड वॉर्नर, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, राशिद खान, शिखर धवन, ऋद्धिमान साहा, दीपक हूडा, केन विलियमसन, सचिन बेबी, रिकी भुई, तन्मय अग्रवाल, श्रीवत्स गोस्वामी, संदीप शर्मा, सैयद खलील अहमद, बेसिल थम्पी, टी.नटराजन, बिली स्टैनलेक, सिद्धार्थ कॉल, मेहदी हसन, युसूफ पठान, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस जॉर्डन, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, दीपक हूडा, बिपुल शर्मा.

It’s not always easy to get the players you wish to target, but really glad to have got most players we had in mind. @Sunrisers have the potential to really do well. Over to the boys for some brilliant performances. #OrangeArmy pic.twitter.com/MogSLizQAy
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) January 28, 2018
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications