IPL 2018: सुरेश रैना होंगे चेन्नई सुपरकिंग्स के उप-कप्तान

आईपीएल 2018 के लिए सुरेश रैना को चेन्नई सुपरकिंग्स का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। रैना ने खुद इस खबर की पुष्टि की है कि वह आईपीएल के 11वें सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के उप-कप्तान और महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान होंगे। गौरतलब है कि आईपीएल में दो साल बाद चेन्नई की टीम की वापसी हो रही है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने नीलामी से पहले तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें धोनी और रैना के अलावा रविन्द्र जडेजा शामिल हैं। महेंद्र सिंह धोनी को 15 करोड़, सुरेश रैना को 11 करोड़ और रविन्द्र जडेजा को 7 करोड़ में टीम में फिर से शामिल किया गया है। अब 27 और 28 जनवरी को होने वाली नीलामी के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के पास 47 करोड़ रूपये बचे हैं। सुरेश रैना ने नीलामी को लेकर भी कहा कि रिटेन किये गए खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट के बीच मीटिंग होगी, ताकि यह फैसला लिया जा सके कि कौन से खिलाड़ी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। रैना ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि आईपीएल के आने वाले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम सबसे शानदार होगी। रैना के मुताबिक उन्होंने और धोनी ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर काफी नई प्रतिभाओं को देखा है और इसका फायदा टीम को जरुर मिलेगा। रैना ने कहा कि टीम की जरूरत के हिसाब से ही नीलामी में खिलाड़ियों पर ध्यान दिया जाएगा। अब देखना है कि नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स किन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करती है और इसके अलावा राइट टू मैच में भी दो पुराने खिलाड़ियों को फिर से टीम में शामिल किया जा सकता है। अगर प्रमुख खिलाड़ियों में देखा जाए तो चेन्नई की नज़रें ब्रेंडन मैकलम, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसी, एंड्रू टाई और ड्वेन स्मिथ के ऊपर होंगी और उम्मीद है कि इन्हीं खिलाड़ियों में से दो को फिर से टीम में शामिल किये जाने की उम्मीद है।