IPL 2018: 4 टीमें जिनके प्लेऑफ़ में जगह बनाने की हैं सबसे अधिक संभावनायें

# 2 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

पिछले हर सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास बहुत सारे स्टार खिलाड़ी रहे हैं और इन सितारों ने बहुत ही हैरतंगेज़ प्रदर्शन किये हैं, लेकिन टीम को खिताब अपने नाम पर करने का अवसर नहीं मिला है। विराट कोहली के नेतृत्व में आरसीबी इस बार उन सभी पुरानी मुश्किलों पर विजय पाते हुए, ख़िताब जीतने के इरादे से उतरेगा। टीम की बल्लेबाजी में ब्रेन्डन मैकुलम, एबी डीविलियर्स, क्विंटन डी कॉक और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। "मिस्टर 360" डीविलियर्स और भारतीय कप्तान कोहली ने पहले भी कुछ उल्लेखनीय साझेदारीयां की हैं जो इतिहास के पन्नो में दर्ज हुई हैं। वे उम्मीद कर रहे होंगे कि वे एक बार फिर वैसा ही प्रदर्शन करेंगे और दर्शकों का मनोरंजन करें। मोइन अली, क्रिस वोक्स, कोरी एंडरसन और पवन नेगी टीम में शामिल हैं, जो टीम के भाग्य को बदलने में सक्षम हैं। इंग्लैंड के लिए वोक्स का हाल का प्रदर्शन, उन्हें इस सीज़न में एक देखने वाला खिलाड़ी बनाता है। स्पिन विभाग युज़वेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर के हाथों में होगा, और दोनों ने ही हाल ही में निदाहास ट्रॉफी में असाधारण प्रदर्शन किया हैं। जबकि चहल दक्षिण अफ्रीका में विश्व स्तरीय बल्लेबाजों के सामने बेहतरीन गेंदबाजी करके लौटे हैं, सुंदर ने श्रीलंका में ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का सम्मान प्राप्त किया था। टीम में मोहम्मद सिराज, टिम साउदी और उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाजों की मौजूदगी भी होगी।