आईपीएल टूर्नामेंट अपनी चमक, चकाचौंध और रोमांच के लिए जाना जाता है। पिछले 10 सालों से भारत में गर्मी का मौसम शुरु होते ही क्रिकेट का महाकुंभ शुरू हो जाता है। आईपीएल ने क्रिकेट को देखना का पूरा नज़रिया ही बदल डाला है। इस टूर्नामेंट में लंबे शॉट, यादगार पारियां और नज़दीकी मुक़ाबले देखने को मिलते हैं। कई बार तो बड़े विवाद भी आईपीएल से जुड़े हैं।
आईपीएल को भारतीय राष्ट्रीय टीम का प्रवेश द्वार कहा जाता है। अगर कोई खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करता है तो उसे टीम इंडिया में खेलने का मौक़ा मिलता है। यहां अच्छा खेल दिखाकर कोई भी खिलाड़ी राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की नज़र में आ जाता है।
युवा खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रुम में क्रिकेट के महानतम क्रिकेटर्स से मिलने का मौक़ा मिलता है। आईपीएल इतिहास में कई भारतीय खिलाड़ियों ने यादगार प्रदर्शन किया है। कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने खेल लसे इस टूर्नामेंट का स्तर काफ़ी ऊंचा कर दिया है।
हमने यहां आईपीएल इतिहास के 11 सबसे बेहतरीन भारतीय खिलाड़ियों को मिलाकर एक टीम तैयार की है।