IPL: अब तक के सभी 10 सीज़न को मिलाकर सर्वश्रेष्ठ भारतीय एकादश

आईपीएल टूर्नामेंट अपनी चमक, चकाचौंध और रोमांच के लिए जाना जाता है। पिछले 10 सालों से भारत में गर्मी का मौसम शुरु होते ही क्रिकेट का महाकुंभ शुरू हो जाता है। आईपीएल ने क्रिकेट को देखना का पूरा नज़रिया ही बदल डाला है। इस टूर्नामेंट में लंबे शॉट, यादगार पारियां और नज़दीकी मुक़ाबले देखने को मिलते हैं। कई बार तो बड़े विवाद भी आईपीएल से जुड़े हैं। आईपीएल को भारतीय राष्ट्रीय टीम का प्रवेश द्वार कहा जाता है। अगर कोई खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करता है तो उसे टीम इंडिया में खेलने का मौक़ा मिलता है। यहां अच्छा खेल दिखाकर कोई भी खिलाड़ी राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की नज़र में आ जाता है। युवा खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रुम में क्रिकेट के महानतम क्रिकेटर्स से मिलने का मौक़ा मिलता है। आईपीएल इतिहास में कई भारतीय खिलाड़ियों ने यादगार प्रदर्शन किया है। कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने खेल लसे इस टूर्नामेंट का स्तर काफ़ी ऊंचा कर दिया है। हमने यहां आईपीएल इतिहास के 11 सबसे बेहतरीन भारतीय खिलाड़ियों को मिलाकर एक टीम तैयार की है।

#1 गौतम गंभीर (सलामी बल्लेबाज़)

गौतम गंभीर ने शुरुआती 3 आईपीएल सीज़न दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ़ से खेला था, इसके बाद साल 2011 में केकेआर ने उन्हें ख़रीद लिया था। उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स साल 2012 और साल 2014 में चैंपियन बनी थी। वो तीसरे ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने कम से कम 2 बार आईपीएल ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया है। गंभीर ने 148 आईपीएल मैच में 124.60 के स्ट्राइक रेट से 4132 रन बनाए हैं। जिनमें 35 हाफ़ सेंचुरी शामिल हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 93 रहा है। आईपीएल में गंभीर से ज़्यादा बाउंड्री किसी भी दूसरे बल्लेबाज़ ने नहीं लगाई है। उनके नाम 483 बाउंड्री लगाने का रिकॉर्ड है।

#2 शिखर धवन (सलामी बल्लेबाज़)

सनराइज़र्स हैदराबाद टीम में आने से पहले शिखर धवन दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2013 में वो सनराइज़र्स हैदराबाद में शामिल हुए थे। साल 2016 में उनकी मौजूदा टीम ने आईपीएल ख़िताब जीता था। धवन ने 127 आईपीएल मैच खेला है जिसमें 121.86 की स्ट्राइक रेट से 3561 रन बनाए हैं, जिनमें 28 अर्धशतक शामिल हैं। धवन का सर्वाधिक स्कोर 95* है। ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने 401 चौके 71 छक्के और 52 कैच अपने नाम किए हैं।

#3 विराट कोहली (मध्य क्रम)

विराट कोहली आईपीएल करियर की शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का हिस्सा रहे हैं। विराट उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने पिछले 10 सालों में एक टीम के लिए खेला है। कोहली ने 149 मैचों में 129.82 की स्ट्राइक रेट से 4418 रन बनाए हैं जिनमें 4 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 113 है। साल 2016 का आईपीएल सीज़न कोहली के लिए बेहद यादगार रहा था। उन्होंने इस साल 973 रन बनाए थे और शानदार 4 शतक अपने नाम किया था। इस साल कोहली की कप्तानी में आरसीबी टीम फ़ाइनल में पहुंची थी। विराट ने आईपीएल करियर 61 कैच लिए हैं। उन्हें अब पहली आईपीएल ट्रॉफ़ी जीतने का इंतज़ार है।

#4 सुरेश रैना (मध्य क्रम)

सुरेश रैना को ‘मिस्टर आईपीएल’ कहा जाता है। वो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वो अपने आईपीएल करियर में एक भी मैच से ग़ैरहाज़िर नहीं रहे हैं। वो चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात लॉयंस के लिए खेल चुके हैं। उनकी मौजूदगी में चेन्नई टीम ने साल 2010 और 2011 में आईपीएल ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया था। रैना ने 161 मैच में 139.09 की स्ट्राइक रेट से 4540 रन बनाए हैं। जिनमें 1 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वाधिक स्कोर 100* है। रैना ने लगभग 2015 और 2016 को छोड़कर हर सीज़न में 400 से ज़्यादा रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 85 कैच भी लपके हैं।

#5 रोहित शर्मा (मिडिल ऑर्डर)

रोहित शर्मा को अकसर ‘हिट मैन’ कहा जाता है। पहले 3 आईपीएल सीज़न में वो डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा थे। साल 2009 में रोहित की मौजूदगी में डेक्कन टीम ने आईपीएल ख़िताब जीता था। साल 2013 में रोहित को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था और इस टीम ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफ़ी जीती थी। साल 2015 में मुंबई इंडियंस ने रोहित की कप्तानी में दूसरी बार ख़िताब जीता था। साल 2017 में रोहित शर्मा ने मुंबई टीम को तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनाया और 3 बार आईपीएल ख़िताब जीतने वाले पहले कप्तान बन गए। 159 आईपीएल मैच में उन्होंने 130.89 की स्ट्राइक रेट से 4207 बनाए हैं। इनमें उन्होंने 1 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 109* रहा है। रोहित ने आईपीएल में 71 कैच लपके हैं।

#6 यूसुफ़ पठान (ऑलराउंडर)

यूसुफ़ पठान आईपीएल के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हैं। यूसुफ़ की मौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स टीम ने साल 2008 में पहला आईपीएल ख़िताब जीता था। 2008 के फ़ाइनल में उन्हें मैन ऑफ़ द मैच अवॉर्ड से नवाज़ा गया था। साल 2010 में उन्हें आईपीएल इतिहास का तेज़ शतक मुंबई टीम के ख़िलाफ़ महज़ 37 गेंदों में लगाया था। साल 2012 में वो केकेआर टीम में शामिल हो गए थे। उनकी मौजूदगी में केकेआर ने साल 2012 और 2014 ने आईपीएल ट्रॉफ़ी जीता है। अब तक खेले गए 149 मैच में पठान ने 145.49 की स्ट्राइक रेट से 2904 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने अब तक 42 विकेट हासिल किए हैं।

#7 महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर-बल्लेबाज़)

एम एस धोनी को ‘कैप्टन कूल’ कहा जाता है, क्योंकि हालात कैसे भी हों वो ज़रा भी दबाव नहीं लेते। साल 2008 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें 1.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर में ख़रीदा था। तब से लेकर 2015 तक उन्होंने लगातार चेन्नई टीम की कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 8 सीज़न में हर बार नॉकआउट राउंड में प्रवेश किया था। साल 2016 और 2017 में धोनी राइज़िंग पुणे सुपरजायंट टीम का हिस्सा थे। धोनी की कप्तानी ने चेन्नई टीम ने साल 2010 और 2011 में आईपीएल ख़िताब जीता था। आईपीएल के 159 मैच में उन्होंने 136.75 की औसत से 3561 रन बनाए हैं। जिनमें उन्होंने 17 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 70* है। धोनी स्टंप के पीछे भी कमाल दिखाते हैं आईपीएल में उन्होंने 76 कैच और 30 स्टंपिंग किए हैं।

#8 रविंद्र जडेजा (ऑलराउंडर)

रविंद्र जडेजा आईपीएल इतिहास के एक बेहतरीन ऑलराउंडर रहे हैं। उनकी मौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स टीम ने पहली बार आईपीएल ख़िताब जीता था। चौथे आईपीएल सीज़न में वो कोच्चि टस्कर्स टीम का हिस्सा रहे हैं। साल 2012 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें 9.8 करोड़ रुपये में ख़रीदा था। जडेजा ने 138 आईपीएल मैच में 122.83 की औसत से 1732 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 48 है। जडेजा ने आईपीएल में 125 चौके और 57 छक्के जड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने 43 कैच लिए हैं। गेंदबाज़ी की बात करें तो जडेजा ने 7.81 की इकॉनमी रेट से 82 विकेट हासिल किए हैं।

#9 अमित मिश्रा (स्पिनर)

अमित मिश्रा आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन भारतीय गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 126 मैच में 134 विकेट हासिल किए हैं। आईपीएल के पहले तीन सीज़न में वो दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा रहे थे, साल 2011 में वो डेक्कन चार्जर्स टीम में शामिल हो गए थे। साल 2013 और 2014 में उन्होंने सनराइज़र्स हैदराबाद में अपना योगदान दिया था। साल 2015 में वो दिल्ली टीम में वापस चले गए थे। अमित आईपीएल इतिहास के एकलौते ऐसे गेंदबाज़ हैं जिन्होंने 3 हैट्रिक ली है।

#10 भुवनेश्वर कुमार (तेज़ गेंदबाज़)

आईपीएल इतिहास में भुवनेश्वर सबसे बेहतरीन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ हैं। साल 2009 और 2010 में वो आरसीबी टीम का हिस्सा रहे हैं। साल 2011 में वो पुणे वॉरियर्स में शामिल हो गए थे। साल 2014 में वो सनराइज़र्स हैदराबाद का हिस्सा बने थे। भुवनेश्वर ने 2016 और 2017 के आईपीएल सीज़न में पर्पल कैप हासिल किया था। उनकी मौजूदगी में सनराइज़र्स हैदराबाद टीम ने आईपीएल ख़िताब जीता था। 90 आईपीएल मैच में उन्होंने 7.08 की इकॉनमी रेट से 111 विकेट हासिल किए थे।

#11 आशीष नेहरा (तेज़ गेंदबाज़)

आशीष नेहरा आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे बेहतरीन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ हैं। नेहरा ने 88 आईपीएल मैच में 7.83 की इकॉनमी रेट से 105 विकेट हासिल किए हैं। नेहरा ने 5 टीम को अपनी सेवाएं दी हैं। वो मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स इंडिया, चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2016 में नेहरा की मौजूदगी में सनराइज़र्स हैदराबाद टीम ने आईपीएल ख़िताब जीता था। (टीम में संतुलन बनाने के लिए कई बड़े नाम को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है) अन्य ख़ास नाम : रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, पीयूष चावला लेखक – अश्वन राव अनुवादक – शारिक़ुल होदा

Edited by Staff Editor