#11 आशीष नेहरा (तेज़ गेंदबाज़)
आशीष नेहरा आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे बेहतरीन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ हैं। नेहरा ने 88 आईपीएल मैच में 7.83 की इकॉनमी रेट से 105 विकेट हासिल किए हैं। नेहरा ने 5 टीम को अपनी सेवाएं दी हैं। वो मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स इंडिया, चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2016 में नेहरा की मौजूदगी में सनराइज़र्स हैदराबाद टीम ने आईपीएल ख़िताब जीता था। (टीम में संतुलन बनाने के लिए कई बड़े नाम को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है) अन्य ख़ास नाम : रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, पीयूष चावला लेखक – अश्वन राव अनुवादक – शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor