#2 शिखर धवन (सलामी बल्लेबाज़)
सनराइज़र्स हैदराबाद टीम में आने से पहले शिखर धवन दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2013 में वो सनराइज़र्स हैदराबाद में शामिल हुए थे। साल 2016 में उनकी मौजूदा टीम ने आईपीएल ख़िताब जीता था। धवन ने 127 आईपीएल मैच खेला है जिसमें 121.86 की स्ट्राइक रेट से 3561 रन बनाए हैं, जिनमें 28 अर्धशतक शामिल हैं। धवन का सर्वाधिक स्कोर 95* है। ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने 401 चौके 71 छक्के और 52 कैच अपने नाम किए हैं।
Edited by Staff Editor