#3 विराट कोहली (मध्य क्रम)
विराट कोहली आईपीएल करियर की शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का हिस्सा रहे हैं। विराट उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने पिछले 10 सालों में एक टीम के लिए खेला है। कोहली ने 149 मैचों में 129.82 की स्ट्राइक रेट से 4418 रन बनाए हैं जिनमें 4 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 113 है। साल 2016 का आईपीएल सीज़न कोहली के लिए बेहद यादगार रहा था। उन्होंने इस साल 973 रन बनाए थे और शानदार 4 शतक अपने नाम किया था। इस साल कोहली की कप्तानी में आरसीबी टीम फ़ाइनल में पहुंची थी। विराट ने आईपीएल करियर 61 कैच लिए हैं। उन्हें अब पहली आईपीएल ट्रॉफ़ी जीतने का इंतज़ार है।
Edited by Staff Editor