#6 यूसुफ़ पठान (ऑलराउंडर)
यूसुफ़ पठान आईपीएल के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हैं। यूसुफ़ की मौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स टीम ने साल 2008 में पहला आईपीएल ख़िताब जीता था। 2008 के फ़ाइनल में उन्हें मैन ऑफ़ द मैच अवॉर्ड से नवाज़ा गया था। साल 2010 में उन्हें आईपीएल इतिहास का तेज़ शतक मुंबई टीम के ख़िलाफ़ महज़ 37 गेंदों में लगाया था। साल 2012 में वो केकेआर टीम में शामिल हो गए थे। उनकी मौजूदगी में केकेआर ने साल 2012 और 2014 ने आईपीएल ट्रॉफ़ी जीता है। अब तक खेले गए 149 मैच में पठान ने 145.49 की स्ट्राइक रेट से 2904 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने अब तक 42 विकेट हासिल किए हैं।
Edited by Staff Editor