इंडियन प्रीमियर लीग 2018 यानि आईपीएल का समय नजदीक आने के साथ फैन्स का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में आईपीएल के इस सीजन का थीम सॉन्ग भी लॉन्च कर दिया गया। फिल्म नया दौर के गाने 'ये देश है वीर जवानों का मस्तानों का' वाली धुन पर इस गाने को बनाया गया है। आईपीएल के इस थीम सॉन्ग के बोल 'ये खेल है शेर जवानों का' से शुरू होते हैं। आईपीएल का यह सॉन्ग हिन्दी, तमिल, तेलुगु, बंगाली कन्नड़ आदि पांच भाषाओं में लॉन्च हुआ है। बीसीसीआई और स्टार इंडिया द्वारा मिलकर बनाए गए इस गाने की धुन पर दर्शकों को झूमते हुए देखा जा सकता है। गाने का नाम 'बेस्ट बनाम बेस्ट' रखा गया है। इसका सीधा सा अर्थ यह है कि गाने के मुताबिक आईपीएल में बेस्ट टीम दूसरी बेस्ट टीम के विरुद्ध मैदान पर उतरती है। गाने के मुखड़े के बोल सुनकर ही दर्शक देशभक्ति की भावना वाले गाने 'ये देश है वीर जवानों' वाले गाने को याद कर उसमें खो जाता है। इस गाने की यही ख़ास बात है कि आईपीएल के साथ ही देशभक्ति के जज्बे वाली चीजें भी इससे याद आ जाती है। सिद्धार्थ बसुर ने इसे पाँचों भाषाओं में गाया है।
Iss IPL ka yaaron kya kehna! ❤️#VIVOIPL with - @ChennaiIPL @DelhiDaredevils @lionsdenkxip @KKRiders @mipaltan @rajasthanroyals @RCBTweets @SunRisers pic.twitter.com/FeOmCMd1v0
— IndianPremierLeague (@IPL) March 12, 2018