हर नीलामी में मुंबई इंडियंस की टीम अपने प्रमुख खिलाड़ियों को अपने साथ रख कर टीम का कोर बरकरार रखती है। इसके लिए टीम रिटेन करती है और साथ ही आरटीएम का इस्तेमाल भी काफी समझदारी से करती है। आईपीएल 2014 की नीलामी में टीम ने रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, काइरोन पोलार्ड, अंबाती रायुडू और लसिथ मलिंगा को रिटेन किया था वहीं प्रज्ञान ओझा पर आरटीएम का इस्तेमाल किया था। अब समय बदल चुका है और टीम के पास जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या जैसे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं। इसलिए इस बार हो सकता है मुंबई इंडियंस की टीम पुराने खिलाड़ियों को इस बार नीलामी में नजरंदाज कर दे। आज हम आपको ऐसे ही दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें मुंबई इंडियंस शायद इस बार की नीलामी में न ख़रीदे:
#3 अंबाती रायुडू
अम्बाती रायुडू आईपीएल-3 से ही मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं और यह उनका पहला आईपीएल भी था। लेकिन, जहाँ अब मुंबई की टीम पहले ही रोहित, हार्दिक और बुमराह के रूप में 3 अंतरराष्ट्रीय भारतीय खिलाड़ी को रिटेन कर चुकी है इसलिए नियम के अनुसार अब रायुडू पर आरटीएम का भी इस्तेमाल नहीं कर सकती। रायुडू के पास अंतरराष्ट्रीय औए घरेलू मैचों में खेलने का काफी अनुभव है और वह वर्तमान समय में घरेलू मैचों में अच्छे फॉर्म में भी हैं। इसलिए उन्हें नीलामी में अच्छी रकम मिलने की उम्मीद है और इसी वजह से मुंबई इंडियंस के लिए उनके खेलने की उम्मीद काफी कम है।
#2 हरभजन सिंह
हरभजन सिंह उन दो खिलाड़ियों में शामिल है जिसने सभी आईपीएल सत्रों में एक ही टीम के लिए खेला है। कई मौकों पर उन्होंने मुंबई इंडियंस की कप्तानी भी की है और उनकी कप्तानी में टीम ने चैंपियंस लीग टी20 2011 भी जीता था। 37 वर्षीय भज्जी ने आईपीएल में लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन फिर भी टीम ने उन्हें छोड़कर युवा खिलाड़ियों को रिटेन किया। पिछले आईपीएल के अंतिम कुछ मुकाबलों में भी मुंबई इंडियंस ने भज्जी को टीम से बाहर रखा था। इसलिए इस बार टीम उन्हें नीलामी में खरीदे इस बात की उम्मीद काफी कम है।
#1 लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है और शुरुआत से ही वह मुंबई इंडियंस टीम के साथ जुड़े हैं। उनकी सटीक यॉर्कर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों लिए बुरे सपने की तरह होती थी लेकिन उम्र के साथ उनकी गति और सटीकता में काफी कमी आ गयी है। अब उनकी गेंदबाजी में मिश्रण की भी कमी है जिस वजह से बल्लेबाज आसानी से उनके खिलाफ खुलकर रन बनाते हैं। इसी वजह से टीम इस बार किसी अन्य गेंदबाज पर दांव खेल सकती है। श्रीलंका के इस तेज गेंदबाज को इस बार खरीदार मिलना भी मुश्किल लगता है इसलिए आईपीएल से सबसे सफल गेंदबाज का करियर अब आईपीएल में खत्म ही दिखता है। लेखक: क्रिकविज़-7 अनुवादक: ऋषिकेश सिंह