IPL 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें करेंगी वापसी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ग्यारहवें संस्करण में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें वापसी करेंगी। जहां आईपीएल 2018 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट और गुजरात लायंस की टीमें हिस्सा लेती दिखाई नहीं देंगी। वहीँ सीएसके और आरआर की टीमें इन दोनों टीमों के स्थान पर अगले आईपीएल संस्करण में शामिल होंगी। गुजरात लायंस के मालिक केशव बंसल ने क्रिकबज़ के हवाले से बताया "अनुबंध के अनुसार पुणे और गुजरात की टीमें आईपीएल के अगले संस्करण से बाहर हो जाएंगी, हमने टीम को केवल दो सालों के लिए ही खरीदा था, जिसके दो साल बाद यह दोनों टीमें बाहर हो जाएंगी और इनके स्थान पर अन्य दो टीमें वापसी करेंगी।" आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2015 में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों को सट्टेबाजी गतिविधियों में शामिल होने के कारण बर्खास्त कर दिया था। जिसके बाद 2018 आईपीएल संस्करण में ये दोनों टीमें वापसी करेंगी। इसके अलावा राइजिंग पुणे सुपरजायंट और गुजरात लायंस का अनुबंध, जो सिर्फ दो सालों के लिए था, वह इस साल समाप्त हो जाएगा। गौरतलब है कि आईपीएल के मौजूदा संकरण में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। जहां यह टीम आईपीएल 2017 अंक तालिका में 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी है। वहीँ इस टीम ने अभी तक अपने 10 मैचों में 6 जीते हैं। जबकि 4 मैचों में पुणे को हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ मौजूदा टूर्नामेंट में गुजरात लायंस का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। यह टीम अंक तालिका में 6 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। इस टीम ने अभी तक 10 मैच खेले हैं। जिसमें लायंस ने केवल तीन मुकाबले ही जीते हैं। वहीँ गुजरात को 7 में हार का सामना करना पड़ा है। जहां चेन्नई और राजस्थान आईपीएल के अगले संस्करण में वापसी करेंगी। वहीँ उनके फैंस अपनी टीमों की वापसी का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications