#3 पियुष चावला
इस लेग स्पिनर का आधार मूल्य 1 करोड़ रुपये था, और हाल की नीलामी में उनके लिए चार टीमों की ओर से बोली लगाई गई थी, लेकिन उन्हें अंततः चेन्नई ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा। हालांकि, चावला के लिये उनकी पूर्व फ्रैंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए उन्हें बरक़रार रखने के लिए आरटीएम विकल्प का इस्तेमाल किया। एक दशक से भी ज़्यादा लंबे अपने करियर में छोटी छोटी कप्तानी (2006 में पाकिस्तान के दौरे के लिए अंडर 19 टीम के कप्तान, 2002 में एशिया कप में अंडर 15 टीम के कप्तान आदि) के अलावा इस अनुभवी खिलाड़ी पास कप्तानी का कोई विशेष अनुभव नही है। लेकिन कोलकाता के साथ उनका पहले से जुड़ा होना उनको इस पड़ का उम्मीदवार बना देता है। 2014 के आईपीएल प्लेयर नीलामी में केकेआर ने चावला को 4.25 करोड़ रुपये की बड़ी राशि देकर खरीदा था और पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने लेग स्पिनर के तौर पर प्रशंसनीय प्रदर्शन तो किया ही है साथ ही बल्ले से निचले क्रम में भी कुछ महत्वपूर्ण योगदान भी दिए है।