IPL 2018: कोलकाता नाइटराइडर्स में गौतम गंभीर की जगह हासिल करने के 5 मज़बूत दावेदार

#2 क्रिस लिन

क्रिस लिन ने बिग बैश लीग में क्वींसलैंड और ब्रिस्बेन हीट के साथ नेतृत्व करके यह दिखाया है कि वह टीमों का नेतृत्व कर सकते हैं। ब्रिस्बेन हीट के मौजूदा कप्तान, लिन बीबीएल 6 में शानदार फॉर्म में थे, जिसमें उन्होंने पांच मैचों में 154.50 की औसत से और 177.58 की स्ट्राइक रेट के साथ 309 रन बनाये थे और उन्हें 'प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट' का ख़िताब भी मिला था। उन्हें पिछले साल 'ऑस्ट्रेलिया ए' की टीम का कप्तान भी चुना गया था। आईपीएल के अलावा, यह आक्रामक खिलाड़ी कैरेबियाई प्रीमीयर लीग और श्रीलंका के प्रीमीयर लीग में खेल चुका है। लिन को 2014 की प्लेयर नीलामी में केकेआर ने खरीदा था और पिछले साल उन्होंने 7 मैचों में 49.16 की औसत और 180.98 की स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए। हालांकि, उनकी हालिया चोटें, टूर्नामेंट से पहले केकेआर की सबसे बड़ी चिंता है।

App download animated image Get the free App now