#4 उमेश यादव (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर) - 148.98 किलोमीटर प्रति घंटा
जिस तरह की गेंदबाज़ी उमेश यादव इस सीज़न में कर रहे हैं, ऐसे में उनका नाम इस लिस्ट में आना लाज़मी है। वो इस वक़्त भारत के टॉप गेंदबाज़ों में से एक हैं। आरसीबी की तरफ़ से खेलते हुए यादव के लिए ये सीज़न शानदार रहा है। अब तक खेले गए 9 मैच में उन्होंने 21.15 की औसत से 13 विकेट हासिल किए हैं। किंग्स XI पंजाब के ख़िलाफ़ उनका प्रदर्शन कुछ इस प्रकार था, 4-0-23-3, उन्होंने मयंक अग्रवाल, एरॉन फ़िंच और युवराज सिंह को आउट किया था। उसी मैच में उमेश ने 148.98 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी की थी
Edited by Staff Editor