#1 मोहम्मद सिराज (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) 149.95 किलोमीटर प्रति घंटा
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन बेहद बुरा है, लेकिन इस टीम के खिलाड़ी मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाज़ी से गहरी छाप छोड़ी है। उन्होंने केकेआर के ख़िलाफ़ मैच में किस लिन को 149.95 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंकी है। इस साल उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत हुई थी जो कुछ ख़ास नहीं रही, उन्होंने काफ़ी रन लुटाए थे। इसके बावजूद उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी की स्पीड बरक़रार रखी है। अगर वो किसी दिन 150 की रफ़्तार से गेंद फेंक दे तो ये चौंकाने वाली बात नहीं होगी। अगर वो इसी रफ़्तार से गेंदबाज़ी करें तो इस साल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनका नाम सामने आ सकता है। आईपीएल में अब तक की सबसे तेज़ गेंद ऑस्ट्रेलिया के बिली स्टानलेक ने फेंकी है उसकी स्पीड 151.38 किलोमीटर प्रति घंटा है। लेखक- सैयद तारिक़ अनुवादक- शारिक़ुल होदा