राशिद ख़ान और मिचेल स्टार्क के बीच पर्पल की मच सकती है होड़
Advertisement
सबसे ज्यादा प्रत्याशित आईपीएल 2018 की नीलामी समाप्त हो गयी है। अब सभी का ध्यान धीरे-धीरे वास्तविक लड़ाई की तरफ बढ़ रहा है। दो साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल में वापस आ गए हैं। टूर्नामेंट 7 अप्रैल को शुरू होगा और 8 टीमों में आईपीएल 2018 के चैंपियंन बनने के लिए लगभग 7 सप्ताह की लड़ाई होगी।
ऑरेंज कैप और पर्पल कैप आईपीएल के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार होते हैं। यह सबसे अधिक रन और सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को क्रमशः दिया जाता है। भुवनेश्वर कुमार ने पिछले साल पर्पल कैप जीता था जबकि उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को पहला आईपीएल खिताब जिताते हुए गेंदबाज़ी का नेतृत्व किया था। लसिथ मलिंगा, मॉर्न मॉर्केल, मोहित शर्मा और सोहैल तनवीर जैसे खिलाड़ियों ने इससे पहले पर्पल कैप जीता है।
आइये, ऐसे 5 खिलाड़ियों की सूची पर गौर करें जो कि आईपीएल 2018 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं:
# 5 ड्वेन ब्रावो: चेन्नई सुपर किंग्स
ड्वेन ब्रावो पहले भी दो बार पर्पल कैप के विजेता बन चुके हैं। उन्होंने 2013 में इसे (32 विकेट) और 2015 में (26 विकेट) हासिल कर जीता था। 2013 में 32 विकेट के साथ वह एक आईपीएल टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड रखते हैं। वह पिछले संस्करणों में भी चेन्नई के लिए खेलते रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें फिर से खरीदा है।
ड्वेन ब्रावो ने अब तक 90 आईपीएल मैच खेले हैं और 111 विकेट लिए हैं। हालांकि वह पैट कमिंस, क्रिस मॉरिस या मिचेल स्टार्क जैसी तेज गति से गेंदबाजी नहीं करते हैं, लेकिन टी -20 में उन्होंने बहुत सारे विकेट लिए हैं। उनकी ताकत उनकी विविधताओं और सटीक लाइन में निहित है। उनकी धीमी गेंदों को पढ़ पाना बहुत मुश्किल है और वह शानदार ढंग से इसका इस्तेमाल करते हैं।
ड्वेन ब्रावो इस समय शानदार फार्म में नहीं हैं, लेकिन उम्मीद है कि वह फिर से वापसी करेंगे। वह टूर्नामेंट में धोनी के तुरुप का इक्का होंगे और अंतिम ओवरों में गेंदबाजी की जिम्मेदारी निभाएंगे।