IPL 2018: 5 गेंदबाज़ जो इस सीज़न में हो सकते हैं पर्पल कैप के बड़े दावेदार

# 4 राशिद ख़ान: सनराइज़र्स हैदराबाद

अब बारी है अफगानी धमाके की है, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, किंग्स-XI पंजाब और मुंबई इंडियंस की भारी बोली के बाद, राशिद खान को सनराइजर्स हैदराबाद ने आरटीएम के ज़रिए 1.7 मिलियन डॉलर में अपने पास ही रखा। 80 विकेट के साथ राशिद ख़ान टी 20 मुकाबलों में पिछले साल के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। 19 वर्षीय इस सितारे के नाम आईपीएल के पिछले संस्करण में 14 मैच में 17 विकेट थे। उन्होंने पिछले साल आईपीएल में कुछ बड़े बल्लेबाजों, मसलन रोहित शर्मा, स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच और सुरेश रैना को अपने जाल में फंसाया था। इस लेग स्पिनर के करियर टी 20 की इकॉनमी 6 से कम है, जिससे वह एक घातक टी -20 गेंदबाज बन जाते हैं। वह बेहद सटीक हैं और उनके पास एक भ्रामक गुगली गेंद भी है। उनकी विविधताएं पढ़ना कठिन हैं और वह हवा के माध्यम से जल्दी से गेंदे डालते है, जिससे उन्हें पढ़ पाना एक कठिन काम होता है। वह पारी में कहीं भी गेंदबाजी कर सकते हैं और एक घातक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं।

Edited by Staff Editor