# 3 एंड्रयू टाई: किंग्स-XI पंजाब
आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों का यह विशेषज्ञ वर्तमान में क्रिकेट में अंतिम ओवरों के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है। किंग्स-XI पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स ने आस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज़ के लिये बोलियाँ लगाई थीं और आखिरकार उन्हें 1.4 मिलियन डॉलर में पंजाब ने अपने नाम किया। एंड्र्यू टाई ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था जब उन्होंने 6 मैचों में 12 विकेट लिए थे, जिसमें एक शानदार हैट-ट्रिक भी शामिल है। वह बीबीएल 2017/18 में पर्थ स्कॉर्चर्स और इंग्लैंड के खिलाफ अपने सीमित ओवरों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार रहे थे। टाई का प्रमुख हथियार उनकी 'नकल बॉल' बनी हुयी है, क्योंकि बल्लेबाजों के लिये उनकी धीमी गेंदों को पढ़ पाना बहुत कठिन हो जाता है। अंतिम ओवेरों का 31 वर्षीय यह गेंदबाज़ अपनी पहचान डेथ ओवर विशेषज्ञ के तौर पर बना चुका है। वह टी 20 के मैच में प्रति मैच 1.5 की दर से विकेट लेते हैं और किंग्स-XI पंजाब के लिये एक अच्छी खरीद हो सकते हैं।