IPL 2018: 5 टीमें जिनका बल्लेबाज़ी शीर्ष क्रम है बेहतरीन

टी-20 के विकास के साथ ही वर्षों से टीमों ने इसे अपनाने के लिए कई अलग अलग तरीके निकाले और प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज की। टी-20 का खेल टेस्ट और वनडे से कुछ अलग है। इसमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी के मानक दूसरों से कुछ अलग है और खेल के सबसे छोटे प्रारूप को विकसित करने का अधिकतर श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग में जाना चाहिए जिसने खिलाड़ियों को खेल में लगातार बदलाव के लिए अनुकूल बनाया। क्रिकेट के इस बदलाव ने सुनील नारेन और डेविड विली जैसे अस्थायी खिलाड़ियों को सलामी बल्लेबाज के रूप में परिचय कराया है, जो कि इसका प्रमुख उदाहरण हैं। टी-20 खल में विपक्षी टीम पर प्रभुत्व हासिल करने के लिए पॉवर प्ले का उपयोग हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है। ऐसे में हर टीम जीत के लिए अपने बल्लेबाजी क्रम को मजबूत बनाना चाहती है। आईपीएल की ताजा नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीमों में कई बदलाव किये हैं, जिसमें शीर्ष क्रम में बदलाव प्रमुख हैं। मैच से पहले फ्रैंचाइजी अपने बेस्ट शीर्ष क्रम को चुनना चाहेगी जिससे उन्हें अच्छी शुरूआत करने का बेहतरीन मौका मिल सके। आइए नजर डालते हैं आईपीएल की 5 टीमों पर जिनके पास शीर्षक्रम में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मौजूद हैं।

#5 मुबंई इंडियंस

तीन बार के आईपीएल विजेता ने पिछले कई वर्षों में एक स्थिर सलामी जोड़ी को बनाए रखने के लिए काफी संघर्ष किया है। एडेन ब्लिज़र्ड, रिचर्ड लेवी, उन्मुक्त चंद जैसे कई खिलाड़ी अपना प्रभाव छोड़ने में नाकामयाब रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा को उम्मीद रहेगी कि उन्हें एक अच्छा ओपनिंग शुरुआत मिल सके जो मध्यक्रम और काइरोन पोलार्ड को एक प्लेटफॉर्म तैयार करके दें जिसका मध्यक्रम अच्छे से फायदा उठाकर उसे अंजाम तक पहुंचा सके। मुंबई इंडियंस ने टी-20 प्रारूप में एक प्रमुख बल्लेबाज के रूप में एविन लुईस को चुनने में कामयाबी हासिल की है, जो अपने पहले आईपीएल को यादगार बनाने की उम्मीद कर रहे होंगे। लुईस के अलावा इस टीम ने पूर्व भारतीय अंडर -19 के कप्तान इशान किशन को 6 करोड़ रूपए की भारी राशि के साथ खरीदा है। जैसे कि पारी को खोलने की संभावनाएं रोहित शर्मा पर रहेंगी तो पारी को आगे बढ़ाने और टीम को चौथे खिताब तक ले जाने की जिम्मेदारी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज और इस युवा भारतीय बल्लेबाजों के कंधों पर रहेगी।

#4 राजस्थान रॉयल्स

दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों के कारण राजस्थान रॉयल्स ने अपने इकलौते रिटेन खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को खो दिया। लेकिन इसके बावजूद राजस्थान ने युवाओं और शीर्ष क्रम में अच्छा संयोजन लाने में सफलता हासिल की है। राजस्थान रॉयल्स जिन्होंने दो साल के बाद टूर्नामेंट में वापसी की वह अपने खाते में अजिंक्य रहाणे को वापस लाने में सफल रहे। रहाने के शांत स्वभाव के साथ टीम में आक्रामक खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी और डार्सी शॉर्ट को शामिल किया गया। त्रिपाठी ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के साथ अपनी क्लीन हिटिंग के लिए सभी को प्रभावित करने में कामयाब रहे और नीलामी में राजस्थान की तरफ से तुरंत खरीद लिए गए थे। राजस्थान का मध्यक्रम हेनरिक क्लासेन,बेन स्टोक्स औरजोस बटलर जैसे हिटर खिलाड़ी की मौजूदगी से भरा हुआ है। अगर सलामी बल्लेबाज़ अपनी लय पाने में कामयाब रहते हैं तो राजस्थान रॉयल्स बल्लेबाजी के पॉवरहाउस साबित हो सकते हैं और पहली बार की चैंपियन टीम अपनी खोयी साख को वापस पा सकती है।

#3 किंग्स-XI पंजाब

आईपीएल 2014 उपविजेता किंग्स-XI पंजाब ने अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। जिसमें कई टॉप क्वालिटी वाले ओपनिंग बल्लेबाजों को तेज और मजबूत शुरुआत देने के लिए टीम में शामिल किया गया है। पंजाब के पास आरोन फिंच, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों से भरी प्रतिभाशाली ओपनिंग लाइनअप हैं। पिछले साल के प्लेऑफ़ में एक स्थान से चूकने के बाद किंग्स इस साल पूरा जोर लगाने को तैयार दिख रही है। अग्रवाल घरेलू सर्किट में अपने एक बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टूर्नामेंट में वापस आ रहे हैं। इस सलामी बल्लेबाज ने 2000 से अधिक रन बनाएं हैं और वह टूर्नामेंट में कुछ महत्वपूर्ण प्रदर्शन कर भारतीय राष्ट्रीय टीम में एंट्री पाना चाहेंगे। इसके अलावा हमें क्रिस गेल की पिछली विरासत को भूलना नहीं चाहिये, जमैका का यह स्टार खिलाड़ी अपने दिन में बेहद घातक बल्लेबाज साबित हो सकता है। इसके अलावा इस लिस्ट में मार्क्स स्टोइनिस और करूण नायर जैसे बल्लेबाज भी शामिल किये जा सकते हैं जो कि जरुरत के अनुसार शीर्षक्रम में फिट हो सकते हैं। साथ ही खेल के इतिहास में सबसे आक्रामक सलामी बल्लेबाजों में से एक वीरेंदर सहवाग का कैंप में होना फायदेमंद साबित होगा। यह संयोजन निश्चित रूप से इस सीजन में पंजाब को तेज गति से शुरूआत दिलाने में कामयाब होगा ताकि वह अपना पहला आईपीएल खिताब भी उठा सके।

#2 दिल्ली डेयरडेविल्स

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पॉटिंग के साथ हाल ही में गठबंधन करने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स का नीलामी में उद्देश्य स्पष्ट था। आईपीएल की एकमात्र टीम जो कभी आईपीएल फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब नहीं हुई थी, वह इस बार कई स्मार्ट सेलेक्शन के साथ सबसे संतुष्ट टीमों में से एक थी। फ्रैंचाइजी ने युवाओं के बजाय शीर्ष क्रम में अनुभव की तरफ जाने का फैसला किया क्योंकि उन्होंने नीलामी में कॉलिन मुनरो और कप्तान गौतम गंभीर को दिल्ली के लिए चुना। मुनरो खेल के सबसे छोटे प्रारूप में श्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। 2017 का साल उनके लिए शानदार जिस कारण डेयरडेविल्स ने उन्हें अपनी टीम के लिए चुना। मुनरो के साथ दूसरे ओपनिग खिलाड़ी के लिए दिल्ली ने गौतम गंभीर का चुनाव किया, गंभीर की पिछली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार गंभीर पर कोई दिलचस्पी नही दिखायी। बल्लेबाजी आतिशबाजी शामिल करने के लिए टीम ने किंग्स के असंतोष का फायदा उठाते हुए दिल्ली ने विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल पर एक बड़ा पैसा लगाकर इस खिलाड़ी को सुरक्षित किया। टीम ने शीर्ष क्रम विभाग में अधिक विकल्प के रूप में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया है। दिल्ली डेयरडेविल्स नीलामी में सबको चौंकाने के बाद एक बार फिर टूर्नामेंट में सबको परेशान करने के लिए तैयार है।

#1 रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर

तीन बार के आईपीएल उपविजेता रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के गेंदबाजी आक्रमण को उम्मीदों पर खरे ना उतरने के कारण अपने शीर्ष क्रम को हमेशा देने धन्यवाद देना चाहिए। हालांकि जब जब शीर्ष क्रम चलने में नाकाम साबित रहा है तब प्वाइंट टेबल में टीम ने निचला स्थान ही प्राप्त किया है। 2018 की आईपीएल नीलामी के दौरान डेनियल विटोरी की अगुवाई वाली टीम का अपनी गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने का प्राथमिक एजेंडा था। लेकिन कुछ गुणवत्ता वाले शीर्ष क्रम बल्लेबाजों को शामिल कर पहले से ही मजबूत बल्लेबाजी लाइन को मजबूत करने में मदद मिली। टीम ने क्विंटन डी कॉक, ब्रेंडन मैकुलम, मनन वोहरा और मनदीप सिंह को पाने में कामयाबी हासिल कर ली, जो शीर्ष क्रम में विराट कोहली को अच्छी शुरुआत देने मे मदद करेंगे। टीम में लंबे समय तक सलामी बल्लेबाज रहे क्रिस गेल को पंजाब के हाथों खोने के बावजूद फ्रैंचाइजी ने ब्रैंडन मैकुलम को 3.6 करोड़ रुपये में खरीदकर उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और अनुभव के मामले में गेल की कमी को पूरा कर दिया। मनन वोहरा और मनदीप सिंह ने पिछले कुछ सालों में वास्तविक प्रतिभाओं का झलक दिखाया है और लगभग 2 महीने तक लंबे इस टूर्नामेंट में अपने प्रतिभा को साबित कर सकते हैं। शीर्ष क्रम में विराट कोहली और मध्यक्रम में एबी डीविलियर्स एंड कंपनी की मौजूदगी के साथ बैंगलोर की टीम बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है और इस बार अपने पहले आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाना चाहेगी। लेखक- गोकुल नायर अनुवादक- सौम्या तिवारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications