#4 राजस्थान रॉयल्स
दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों के कारण राजस्थान रॉयल्स ने अपने इकलौते रिटेन खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को खो दिया। लेकिन इसके बावजूद राजस्थान ने युवाओं और शीर्ष क्रम में अच्छा संयोजन लाने में सफलता हासिल की है। राजस्थान रॉयल्स जिन्होंने दो साल के बाद टूर्नामेंट में वापसी की वह अपने खाते में अजिंक्य रहाणे को वापस लाने में सफल रहे। रहाने के शांत स्वभाव के साथ टीम में आक्रामक खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी और डार्सी शॉर्ट को शामिल किया गया। त्रिपाठी ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के साथ अपनी क्लीन हिटिंग के लिए सभी को प्रभावित करने में कामयाब रहे और नीलामी में राजस्थान की तरफ से तुरंत खरीद लिए गए थे। राजस्थान का मध्यक्रम हेनरिक क्लासेन,बेन स्टोक्स औरजोस बटलर जैसे हिटर खिलाड़ी की मौजूदगी से भरा हुआ है। अगर सलामी बल्लेबाज़ अपनी लय पाने में कामयाब रहते हैं तो राजस्थान रॉयल्स बल्लेबाजी के पॉवरहाउस साबित हो सकते हैं और पहली बार की चैंपियन टीम अपनी खोयी साख को वापस पा सकती है।