IPL 2018: 5 टीमें जिनका बल्लेबाज़ी शीर्ष क्रम है बेहतरीन

#3 किंग्स-XI पंजाब

आईपीएल 2014 उपविजेता किंग्स-XI पंजाब ने अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। जिसमें कई टॉप क्वालिटी वाले ओपनिंग बल्लेबाजों को तेज और मजबूत शुरुआत देने के लिए टीम में शामिल किया गया है। पंजाब के पास आरोन फिंच, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों से भरी प्रतिभाशाली ओपनिंग लाइनअप हैं। पिछले साल के प्लेऑफ़ में एक स्थान से चूकने के बाद किंग्स इस साल पूरा जोर लगाने को तैयार दिख रही है। अग्रवाल घरेलू सर्किट में अपने एक बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टूर्नामेंट में वापस आ रहे हैं। इस सलामी बल्लेबाज ने 2000 से अधिक रन बनाएं हैं और वह टूर्नामेंट में कुछ महत्वपूर्ण प्रदर्शन कर भारतीय राष्ट्रीय टीम में एंट्री पाना चाहेंगे। इसके अलावा हमें क्रिस गेल की पिछली विरासत को भूलना नहीं चाहिये, जमैका का यह स्टार खिलाड़ी अपने दिन में बेहद घातक बल्लेबाज साबित हो सकता है। इसके अलावा इस लिस्ट में मार्क्स स्टोइनिस और करूण नायर जैसे बल्लेबाज भी शामिल किये जा सकते हैं जो कि जरुरत के अनुसार शीर्षक्रम में फिट हो सकते हैं। साथ ही खेल के इतिहास में सबसे आक्रामक सलामी बल्लेबाजों में से एक वीरेंदर सहवाग का कैंप में होना फायदेमंद साबित होगा। यह संयोजन निश्चित रूप से इस सीजन में पंजाब को तेज गति से शुरूआत दिलाने में कामयाब होगा ताकि वह अपना पहला आईपीएल खिताब भी उठा सके।