क्रिकेट के खेल को जेंटलमेन के खेल के तौर पर जाना जाता है, लेकिन बदलते दौर के साथ ही क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिला है। इस बदलाव के चलते खिलाड़ी मैदान पर अपनी भावनाओं को जाहिर करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। वहीं आज के दौर में खिलाड़ियों पर काफी दबाव भी देखा गया है जिसके चलते खिलाड़ियों को मैदान पर काफी उग्र होते हुए भी देखा गया है।
इंडियन प्रीमियर लीग किसी अपवाद से कम नहीं है। आईपीएल नीलामी में खिलाड़ियों को एक मोटी रकम देकर खरीदा जाता है और बेशक उन खिलाड़ियों पर इस रकम को जायज ठहराने के लिए शानदार प्रदर्शन करने का दबाव होता है। आईपीएल के 11वें सीजन की तैयारी हो चुकी है और जल्द ही इसकी शुरुआत होने वाली है।
हालांकि आईपीएल के बिते 10 सीजन में ऐसे कई मौके आए हैं जब खिलाड़ियों के बीच मैदान पर किसी बात को लेकर बहसबाजी होते हुए देखा गया है। इसके बाद कई मौकों पर टीम के बाकी खिलाड़ियों या अंपायर के जरिए बीच बचाव किया गया है। लेकिन आखिर में कई बार खिलाड़ियों को इस बहसबाजी या झगड़े का हर्जाना भी भरना होता है।
आइए, आईपीएल के 10 सालों के दौरान हुए टॉप 5 झगड़ों पर डालते हैं एक नजर: