IPL 2018 : टूर्नामेंट के तारीख और समय की घोषणा हुई

Rahul

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 की तारीख और समय का ऐलान कर दिया गया है। आईपीएल के 11वें संस्करण में एक दिन में होने वाले दो मैचों के समय में बड़ा बदलाव किया गया है। पिछले 10 सालों से दोपहर में होने वाले मैचों का समय 4 बजे होता था और रात में होने वाले मैचों का समय 8 बजे होता था लेकिन इस बार इन मैचों में बड़ा बदलाव किया गया है। दोपहर में 4 बजे से शुरू होने वाले मैचों का समय 5:30 कर दिया गया है, तो शाम के मैचों को 8 बजे की बजाय एक घंटे पहले 7 बजे शुरू करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही आईपीएल की शुरुआत 7 अप्रैल से मुंबई के वानखड़े स्टेडियम से होगी और फाइनल मुकाबला भी 27 मई को मुंबई में ही खेला जायेगा। आईपीएल 2018 के समय और तारीख को लेकर चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि आगामी आईपीएल का उद्घाटन 6 अप्रैल को मुंबई में होगा। पहला मैच 7 अप्रैल को मुंबई में खेला जायेगा और इस सीजन का फाइनल मुकाबला भी 27 मई को मुंबई में ही खेला जायेगा। गवर्निंग काउंसिल ने ब्रॉडकास्टर के फैसलों पर आईपीएल के समय में भी बदलाव किया है। इस साल दोपहर में होने वाले मैच शाम को 5:30 बजे से खेले जायेंगे और रात 8 बजे से शुरू होने वाले मैच 1 घंटे पहले शुरू होकर 7 बजे से खेले जायेंगे। आईपीएल में होने वाले एक दिन के दो मैच साप्ताहिक अंत में खेले जाते है। इस सत्र के कार्यक्रम के अनुसार एक दिन में होने वाले दोनों मैच का प्रसारण एक समय पर अलग अलग चैनलों पर किया जायेगा। तारीख और समय के अलावा किंग्स XI पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैदानों को लेकर भी सूचना सभी के सामने रखी गई। पंजाब टीम अपने 7 घरेलू मुकाबले मोहाली ( 4 ) और इंदौर ( 3 ) में खेलेगी और राजस्थान के घरेलू मैदान जयपुर को लेकर 24 जनवरी को होने वाली सुनवाई के बाद फैसला लिया जायेगा।