शनिवार को आईपीएल का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेला गया। इस मैच में दर्शक उस समय हैरान रह गए जब दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने एक शानदार कैच पकड़ा। ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली का शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन रवाना किया। पारी का 11वां ओवर लेकर आए हर्षल पटेल की फुलटॉस गेंद पर विराट कोहली ने जबरदस्त शॉट खेला, सबको लगा कि ये छक्का होगा लेकिन डीप स्क्वायर लेग पर खड़े ट्रेंट बोल्ट ने बेहतरीन टाइमिंग के साथ हवा में छलांग लगाते हुए कैच लपक लिया और बाउंड्री लाइन से कुछ सेंटिमीटर पहले गिरे। इस कैच के बाद दर्शकों के साथ खुद विराट कोहली भी हैरान रह गए। आप भी देखिए ये हैरतअंगेज कैच।
हालांकि, विराट कोहली के आउट होने के बाद भी दिल्ली इस मैच को जीतने में कामयाब नहीं रही। आरसीबी की तरफ से एबी डिविलियर्स ने नाबाद 90 रन की धुआंधार पारी खेली और टीम को दो ओवर शेष छोड़ते हुए जीत दिला दी। दिल्ली डेयरडेविल्स इस मुकाबले को छह विकेट से हरा गई, इस जीत के साथ ही आरसीबी पांच मैचों में दो जीतों के साथ 4 अंक अर्जित कर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर काबिज हो गयी है। इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में ऋषभ पन्त के 85 रनों की बदौलत पांच विकेट पर 174 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसे बेंगलोर ने 18 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाकर हासिल कर लिया। डिविलियर्स ने 39 गेंदों पर 90 रन बनाए जिसमें 10 चौके और पांच छक्के उड़ाए। कप्तान विराट कोहली ने पवेलियन लौटने से पहले 26 गेंदों पर 30 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया।