(आईपीएल में केकेआर के सबसे बड़े स्कोर नोट: किंग्स XI पंजाब के खिलाफ केकेआर का स्कोर 245/6 रहा)
(आज के मैच के बाद दिनेश कार्तिक: नारेन, कुछ पंजाबी खाना खाते हैं नारेन: मैं तो पहले ही खा चूका हूँ)
(इंदौर में जबरदस्त बल्लेबाजी का नज़ारा, पिच अच्छी है लेकिन इतनी भी फ्लैट नहीं जितनी केकेआर के बल्लेबाजों ने दिखाया)
(केकेआर को अपने पिछले सबसे बड़े स्कोर 222/3 को पार करने में 10 साल लग गए, हालाँकि ब्रेंडन मैकलम के 158* के अलावा आज तक केकेआर के किसी भी बल्लेबाज ने आईपीएल में शतक नहीं लगाया है)
(नारेन ने बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी ओपनिंग किया, मेरे बचपन में ऐसा तभी होता था जब गेंद और बल्ला उसी खिलाड़ी का हो और उसने सभी को नींबू पानी का पिलाने का वादा भी किया हो)
Edited by Staff Editor