IPL 2018: आईपीएल के दो प्लेऑफ मुकाबलों को पुणे से कोलकाता किया गया शिफ्ट

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के दो प्लेऑफ मुकाबलों को पुणे से कोलकाता शिफ्ट कर दिया गया है। सुरक्षा वजहों से ऐसा फैसला लिया गया है। एलिमिनेटर गेम और क्वालीफायर 2 के मैच को कोलकाता शिफ्ट कर दिया गया है। आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने ये जानकारी दी। पीटीआई की खबर के मुताबिक राजीव शुक्ला ने स्पष्ट किया कि कोलकाता में एलिमिनेटर और क्वालीफायर मैच खेले जाएंगे। ये दोनों मैच 23 और 25 मई को खेले जाएंगे। पहले ये दोनों मैच पुणे में खेले जाने थे लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने सुरक्षा कारणों से अपना बेस पुणे से शिफ्ट करना चाहा और इसके लिए पहली प्राथमिकता कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम को दी गई। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के ज्वाइंट सेक्रेट्री अविषेक डालमिया ने कहा कि हम लोग प्लेऑफ मुकाबलों की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और हमें काफी खुशी हो रही है।
गौरतलब है पहला क्वालीफायर मैच 22 मई को खेला जाएगा और 27 मई को वानखेड़े स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना बेस चेन्नई से पुणे शिफ्ट किया था। कावेरी जल मुद्दे को लेकर शहर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बाद ये फैसला लिया गया था।चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना पहला घरेलू मैच खेला था, लेकिन उस दौरान काफी विरोध प्रदर्शन हुआ था। इसकी वजह से मैच के अफीशियल भी देर से मैदान में पहुंच पाए और टॉस में देरी हुई थी। हजारों की संख्या में तमिल आंदोलनकारियों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए मैच का भी बहिष्कार कर दिया था।मैच के दौरान भी स्टेडियम से किसी दर्शक ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी फाफ डू प्लेसी पर किसी ने जूता फेंक दिया था। आईपीएल में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। प्लेऑफ में टीम की जगह लगभग पक्की है और वो सीएसके की टीम जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है।