गुरुवार को खेले गए आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 13 रन से हरा दिया। मुंबई इंडियंस को कम स्कोर वाले मुकाबले में मात देने के बाद एक बार फिर से सनराईजर्स हैदराबाद ने अपनी गेंदबाजी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब को भी हरा दिया। लेकिन इस मैच में जिस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा अपना लोहा मनवाया , वो हैदराबाद का नहीं बल्कि किंग्स इलेवन पंजाब के अंकित राजपूत हैं। अंकित ने अपने आईपीएल कैरियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। अंकित ने अपने 4 ओवरों में महज़ 14 रन खर्च कर 5 कीमती विकेट झटके और इसी वजह से इस मैच में कई रिकॉर्ड अंकित के नाम दर्ज हो गए हैं। किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज : अंकित राजपूत आईपीएल में अब किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से किसी पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अंकित ने ये प्रदर्शन कर दिमित्री मास्करेनहास के 25 रन पर 5 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।मास्करेनहास ने साल 2012 में मोहाली के मैदान पर पुणे वारियर्स के विरुद्ध 5 विकेट झटके थे। इसके साथ ही अंकित राजपूत का गेंदबाजी प्रदर्शन आईपीएल के इतिहास में किसी भी अनकैप्ड गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अंकित से पहले यह कारनामा राजस्थान रॉयल्स के अजीत चंदेला ने पुणे की टीम के खिलाफ 13 रन देकर 4 विकेट लेकर किया था। वहीं अंकित राजपूत हारने वाली टीम की ओर से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतकर अंकित कुंबले , सुनील नारेन और डेल स्टेन जैसे गेंदबाजों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं।  
; गौरतलब है कि सनराईजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सिर्फ 132 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई। इस आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की भी पारी भी लड़खड़ा गई और पूरी टीम सिर्फ 119 रनों पर ढेर हो गई। हैदराबाद की ओर से राशिद खान ने 3 विकेट झटके, वहीं शाकिब अल हसन और बेसिल थंपी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।