रविवार को हैदराबाद में खेले गए आईपीएल के 20वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने अनोखा रिकॉर्ड दर्ज़ किया।
दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने दसवें ओवर की दूसरी गेंद पर तेज़ी के साथ अच्छा शॉट खेला। गेंद डीप मिडविकेट की तरफ तेजी से बाउंड्री लाइन के बाहर 4 रनों के लिए जा रही थी लेकिन रविंद्र जडेजा ने सीमा रेखा पर बेहतरीन फील्डिंग कर चौका जाने से रोक लिया। हालांकि गेंद जडेजा के हाथ से लगकर इतनी दूर चली गई कि जब तक फील्डर उसको उठाकर थ्रो करते तब तक केन विलियमसन और शाकिब अल हसन ने दौड़ कर 4 रन बना लिए। आईपीएल इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब बल्लेबाजों ने दौड़कर 4 रन पूरे किए हों।
सनराइजर्स हैदराबाद के सामने चेन्नई ने 20 ओवरों में अंबाती रायडू (79) और सुरेश रैना (नाबाद 54) की बदौलत चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 183 रनों का लक्ष्य रखा था। डेब्यू कर रहे रिकी भुई पहले ओवर में पवेलियन लौट गए , इनके साथ-साथ मनीष पांडे और दीपक हूडा भी कुछ कमाल दिखाने में नाकाम रहे। शाकिब अल असल ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और 19 गेंदों पर 24 रन बनाकर करन शर्मा का शिकार बने। विलियमसन अपना अर्द्धशतक पूरा करने के बाद बेहद आक्रामक हो गए और करन शर्मा के एक ओवर में तीन छक्के जड़ दिए। दूसरे छोर पर युसूफ पठान भी तेजी से रन बनाने लगे। लेकिन बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर विलियमसन कैच आउट हो गए। उन्होंने 50 गेंदों पर 84 रनों की शानदार पारी खेली।Not every 4 hits the boundary https://t.co/lgKY6I4T8H via @ipl
— Deepak Raj Verma (@iconicdeepak) April 22, 2018
Published 23 Apr 2018, 18:08 IST